भंदे बालाजी तीन दिवसीय वार्षिक मेला आज से।

व्यवस्थाओं को लेकर समिति अध्यक्ष ने लिया जायजा।
फुलेरा(दामोदर कुमावत ) जयपुर जिले के सबसे बड़े आस्था के धाम श्री भंदे के बालाजी के पावन स्थल पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 55वॉ तीन दिवसीय वार्षिक मेला 22से 24 मई2023 तक आयोजित होगा. मेले को लेकर मंदिर परिसर पर श्री भंदे हनुमान सेवा समिति की और से संपूर्ण व्यवस्थाएं की जा चुकी है।

समितिअध्यक्ष ओम प्रकाश पुनिया व मंत्री हनुमान प्रसाद बालोदिया ने बताया कि मेले को धूम धाम एवं सफल आयोजन के लिए व्यवस्था कमेटीयो का गठन किया जाकर व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी कमेटी सदस्यों को सौंपी गई है, वही निज मंदिर में मेलार्थियो के दर्शनार्थ के लिए सभी प्रकार की व्यवस्थाएं जिनमें सीसी कैमरे, समिति सदस्य सदैव चौकस रहकर व्यवस्था बनाए रखेंगे, वही सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस का माकूल इंतजाम भी किया गया है। हालांकि इस मेले में आसपास व दूरदराज के ग्रामीण और शहरी लोग युवा, महिलाएं, बुजुर्ग शरीकहोकरअपने खुशहाल जीवन की कामना करते हैं वही बालाजी की आस्था रखने वाले लोगों का सदैव ताता लगा रहता है

जबकि मेले में विशेष रूप से भारी संख्या में लोग इकट्ठे होने की संभावना बनी रहती है उनकी सुरक्षा के लिए भी माकूल व्यवस्था कर पुलिस प्रशासन का सहयोग लिया गया है समिति अध्यक्ष ओम प्रकाश पूनिया ने सभी दर्शनार्थियों से आह्वान किया है कि धार्मिक स्थल की मर्यादा बनाए रखते हुए शांति और व्यवस्था के साथ दर्शन लाभ उठाकर अपना जीवन सफल बनाएं । इसी प्रकार मेले में आवागमन करने के लिए राजस्थान रोडवेज की बसों का इंतजाम भी किया गया है।समिति अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों ने शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer