शतायु दंपति के लिए परिवार की ओर से अनूठे समारोह का हुआ आयोजन


रूण फखरुद्दीन खोखर

काफी गांवों के ग्रामीण रिश्तेदार समारोह में हुए शामिल

रूण-पंचायत समिति मूंडवा के गांव चिताणी में एक अनूठे समारोह का आयोजन हुआ जो पूरे दिन गांव में चर्चा का विषय रहा । शिक्षक रामदयाल सारण ने बताया उनके दादा पेमाराम और दादी मिंडूदेवी लगभग 105 वर्ष के हो चुके हैं और अभी तक पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं, ऐसे में समाज और युवाओं को संदेश देने के लिए अपनी दीर्घायु में कैसे तंदुरुस्त रहा जा सकता है

इसके बारे में बताया गया और सत्संग का आयोजन रखा गया, उन्होंने बताया कि पिछले दिनों पड़पोते की शादी में 105 वर्षीय परदादी ने ठुमके लगाए, इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए दीर्घायु दंपति ने बताया उनकी लंबी आयु का राज धूम्रपान या कोई नशा नहीं करना है और इन दोनों जोड़े ने नशे को हाथ नहीं लगाया है उन्होंने बताया कि हमारी जिंदगी में हमेशा देसी खानपान को प्राथमिकता दी ,इन्होंने समारोह में युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की।

इस मौके पर सत्संग समारोह में नोखा रामद्वारा के महंत और त्यागी संत राम प्रकाश महाराज के सानिध्य में संत रामवल्लभ महाराज , संत चेतनराम महाराज और संत ओंकारदास महाराज ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां दी ।

इस मौके पर दीर्घायु दंपत्ति को संत महात्माओं ने आशीर्वाद भी दिया। इस मौके पर गिरधारी राम, सुखाराम, पदमाराम, चंदा राम, प्रकाश राम ,कानाराम ,बाबूलाल गगराना ,शिवराम बासनी, महादेव राम भांवडा, सुमेरराम भटनोखा और चेलाराम डूकिया रूण सहित काफी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इस मौके पर भोज का आयोजन भी रखा गया।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer