फुलेरा (दामोदर कुमावत)
रेलवे व केंद्रीय कर्मचारियों नेसंयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में एनपीएस के विरोध में मशालजुलूस निकाला गया, गौरतलब हैकि फुलेरा रेलवे स्टेशन पर एन डब्ल्यूआर ई यू ,यू पीआर एम एस, ओ बी सी एसोसिएशन, एस सी, एस टी एसोसिएशन,
एआईजीसी की ओर से 21 मई को साय 17.15 बजे नई पेंशन योजना को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना लागू करवाने के लिए विरोध प्रदर्शन किया गया।
इस मसाल जुलूस प्रदर्शन मैं एन डब्ल्यू आर ई यू के नरेंद्रसिंह चाहर, भव्य अबेराय,हमीर सिंह, किशन सिंह, गणेश नारायण तथा यूपी आरएमएस के मनीष शर्मा, सुनील यादव, गुलाबचंद सहीत दर्जनों रेल कर्मचारियों ने मशाल जुलूस के साथ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।