[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

नाथद्वारा में बार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह में लिया भाग –


के के ग्वाल नाथद्वारा

सांसद दीया कुमारी ने नाथद्वारा में बार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित होकर नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। इस अवसर पर सांसद ने कहा की एक अच्छा अधिवक्ता वही होता है, जो अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा से निर्वहन करते हुए समाज के हित के लिए कार्य कर न्याय दिलाने का काम करें।

इस अवसर पर एडीजे लक्ष्मीकान्त वैष्णव, एसीजीएम प्रेम प्रकाश, एजेएम मनोज सिंगोरिया, बार काउंसिल सदस्य राव रतन सिंह, बार अध्यक्ष लोकेश कुमार माली, एडवोकेट निखिल सनाढय , गिरिश तिवारी, महेश खंडेलवाल, राजेश अजमेरा सुनील दिनेश कुमार भगवत सिंह समेत समस्त अधिवक्तागण मौजूद रहें।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]