व्यापारियों के हित में लिए गए प्रस्ताव एवं निर्णय।
नवनिर्वाचित व्यापार मंडल अध्यक्ष आहूजा का किया सम्मान कराया मीठा मुंह।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) फुलेरा व्यापार महासंघ की द्वितीयबैठकअध्यक्ष मनोज आहूजा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस अवसर पर व्यापार महासंघ ने सर्वप्रथम हाल ही कुछ दिनों पूर्व एक मोटर पार्ट्स व्यापारी के हुई चोरी को स्थानीय पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए चोरी गया संपूर्ण सामान एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल करने पर पुलिस विभाग को धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया।
महीने के आखिरी मंगलवार को पूर्णतया व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को बंद रखने का आह्वान जिनमें मेडिकल स्टोर एवं रजिस्टर्ड डेयरी दूध दही पनीर की विक्रय करने वाले को छूट देते हुए बाजार बंद रहने की घोषणा। जबकि हलवाई व्यवसाय स्वत ही बंद रखने का आश्वासन दे चुके। महासंघ संचालन हेतु प्रत्येक व्यापारी से प्रतिमा सो रुपए सहयोग राशि लेने एक व्यक्ति को वेतन पर रखने, शहर की सभी दुकानों का सर्वे करवाने संबंधी विवरण सहित पंजीयन करवाना, अध्यक्ष महासंघ द्वारा नगर पालिका से की गई
चार मांगों पर पुनः जोर देकर पूरी करवाने हेतू स्मरण पत्र देने संबंधी, व्यापार महासंघ कार्यालय के लिए निशुल्कभूमि आवंटन करवाने, हलवाई बाजार में वअन्य दुकानों के सामने दुपहिया वाहनों को हटवाने संबंधी, शहीत कई व्यापारी हितों एवं जनहित में प्रस्ताव लिए गए वही आगामी बैठक कस्बे के श्री राम नगर में करवाने की घोषणा भी की गई। बैठक में नवनिर्वाचित व्यापार महासंघ अध्यक्ष मनोज आहुझा को व्यापारियों ने मीठा मुंह करवाया ।