श्री भन्दे बालाजी का पचपन वां वार्षिक मेला आयोजित। लाखों-ऋद्दालुओ ने लगाई सुख समृद्धि की धोक।

फुलेरा(दामोदरकुमावत) प्रसिद्ध आस्था के धाम श्री भन्दे बालाजी का पचपन वां मेला आस्था के सैलाब और भक्ती भाव के साथ आयोजित हुआ ।मेले मे लाखों ऋद्धालुऔ ने राम भक्त हनुमान के धोक लगा कर सुख समृद्धि की मन्नत मागीं।

मंगलवार को मेले के दूसरे दिन अलसुबह से ही भक्तो का तांता लगा रहा ।प्रात महाआरती के साथ मेले का आगाज हुआ। बालाजी के भक्तों ने अपने परिजनो,मित्रो के साथ मेले मे आकर मैं आकर आनंद लिया। मेले में लगे हाट बाजार खोमचो से महिलाओ ने भी मेले मेशोन्दर्य प्रसाधन की वस्तुये खरीदी।मेले मे स्वय सेवी संस्थाओ ने जगह -जगह पर ऋद्दालुऔ के लिए निशुल्क अमरस,केरी की छाछ,नीम्बु पानी,छाछ लस्सी,पपीता का जूस, आइसक्रीम, पुरी शब्जी की स्टाले लगा रखी थी।

मेला समिति के द्वारा
मेलार्थियो के लिये छाया पानी का प्रयाप्त इन्तजाम कर रखा था ।शान्तिव्यवस्था के लिए पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था थी ।इससे पूर्व मेलेकी पुर्व सन्ध्या पर डालुराम एण्ड पार्टी परबतसर द्वारा भव्य भजन सन्ध्या का आयोजन किया गया।मेले का समापन बुधवार को महाआरती के साथ होगा।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer