भोपालगढ़ से केदारनाथ के लिए पैदल यात्री हुआ रवाना


रूण फखरुद्दीन खोखर

गांव रूण और खजवाना में हुआ भव्य स्वागत

रूण-जोधपुर जिले के भोपालगढ़ कस्बे से उत्तराखंड राज्य के केदारनाथ तीर्थ के लिए एक पैदल यात्री रवाना हुआ। बागोरिया के हाल मुकाम रूण निवासी आशुराम खोत ने बताया भोपालगढ़ के वीर तेजा मंदिर से सोमवार रात 9:15 बजे गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में भोपालगढ़ निवासी राकेश राव अपने मुस्लिम मित्र इमरान कायमखानी के साथ केदारनाथ के लिए रवाना हुआ,

मंगलवार को सुबह रूण गांव में पहुंचने पर नया बाजार में इस यात्री का भव्य स्वागत किया गया, इसके बाद मंगलवार रात्रि विश्राम वीर तेजा मंदिर खजवाना में किया गया ,पदयात्री राकेश राव ने बताया आज बुधवार को सुबह 6 बजे रवाना होकर 9 बजे कुचेरा पहुंचने का लक्ष्य है, उसके बाद में जायल डीडवाना होते हुए आगे की यात्रा करेंगे। इन्होंने मीडिया को गांव रूण में बताया कि युवा लड़कों में नकारात्मकता आ जाती है ऐसे में युवाओं में जोश और जज्बा भरने के लिए और सभी के लिए प्रार्थना करने के लिए मैंने पैदल यात्रा शुरू की है , उन्होंने बताया कि मेरे मुस्लिम मित्र इमरान को मैंने जब इस पैदल यात्रा पर जाने के लिए अपना इरादा बताया तो उसने भी साथ में चलने का निश्चय किया और बताया कि सुख दुख का मैं भी भागीदार बनुगां,इस यात्रा में मेरे सहयोगी मित्र साइकिल पर मेड़ता सिटी के इमरान कायमखानी मेरा पूरा साथ दे रहे हैं, यह एक तरह से आपसी भाईचारे की मिसाल भी है, हम दोनों सहपाठी जोधपुर मे रहकर अध्ययन करते हैं। उन्होंने बताया कि भोपालगढ़ से केदारनाथ की दूरी लगभग 1000 किलोमीटर है और यह यात्रा पूरी करने का लक्ष्य मैंने 18 से 22 दिन में करने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने बताया कि जगह-जगह मेरा स्वागत करने से मैं अभिभूत हो गया हूं, इन्होंने केदारनाथ मंदिर में जाकर देश में सुख शांति समृद्धि की प्रार्थना करने का निश्चय किया है। नया बाजार रूण में इनके स्वागत समारोह में महेंद्र गोस्वामी, सदरूद्दीन खोखर ,भंवरलाल नोखा ,कुलदीप सर्वा, भारूराम मेघवाल सहित काफी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer