मेड़ता सिटी (नागौर)
मीरा नगरी मेड़ता सिटी की बेटी मुदिता शर्मा का IAS में चयन हुआ है । संघ लोक सेवा आयोग ( UPSC ) द्वारा जारी आज सिविल सेवा परीक्षा 2022 का फाइनल रिजल्ट मुदिता शर्मा का जनरल कैटेगरी में 381 वीं रैंक मिली।
पहले ही प्रयास में #IAS में सफलता हासिल करके मेड़ता का मान बढ़ाया है । #मुदिता के पिता भगवतीलाल शर्मा भगवान श्री चारभुजानाथ एवं भक्त शिरोमणि मीरा #मंदिर के #पुजारी व मेड़ता रोड की सीनियर सेकेंडरी स्कूल में #प्रिंसिपल भी है । इससे पहले मुदिता #MBBS भी कर चुकीं है और जयपुर के अस्पताल में प्रैक्टिस भी कर चुकी हैं । मुदिता ने दिल्ली के एक कोचिंग इंस्टीट्यूट से यूपीएससी की तैयारी की है । अब मुदिता का #इंडियन_एडमिनिस्ट्रेटिव_सर्विसेज में चयन होने के बाद पूरी मीरा नगरी में खुशी का माहौल बना हुआ है । मुदिता के पिता शर्मा ने बताया कि मुदिता ने #UPSC की ओर से जारी हुए रिजल्ट में 381 वीं रैंक हासिल की है , अभी मुदिता दिल्ली है ।
।।मुदिता के 5 भाई – बहन हैं ।।
मुदिता 5 भाई बहनों में तीसरे नंबर पर है । मुदिता की बड़ी बहन मधुबाला #बीडीएस ( डेंटल सर्जन ) है , जो अभी आस्ट्रेलिया में है । दूसरी बहन विद्या है , जिनके पति जयपुर में असिस्टेंट मैनेजर है । तीसरे नंबर पर मुदिता है , जिसने सरकारी स्कूल में शिक्षा हासिल कर परिवार और पूरे मेड़ता क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है । मुदिता से छोटा एक भाई और एक बहन भी है । सभी पांचों भाई – बहन शुरू से ही पढ़ाई में बहुत तेज रहे 10 वीं में प्रदेश मेरिट में 15 वीं रैंक लाई थीं मुदिता भी शुरू से ही पढ़ाई में काफी तेज थी ।
माध्यमिक शिक्षा #बोर्ड राजस्थान 10 वीं के एग्जाम में भी मुदिता पूरे प्रदेश में 15 वें स्थान पर रहते हुए मेरिट में आई थीं । मुदिता ने 8 वीं तक मेड़ता शहर की मीरा बाल स्कूल में पढ़ाई की । उसके बाद 10 वीं तक शहर की बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल से पढ़ाई की । मुदिता ने 10 वीं में प्रदेश में 15 वां स्थान हासिल किया था ।
मुदिता ने 11 वीं और 12 वीं की पढ़ाई मेड़ता रोड के सरकारी स्कूल में की । बाद में मुदिता एमबीबीएस की तैयारी में जुट गई । 2019 में मुदिता ने MBBS क्लियर कर ली और उसके बाद से लगातार भारतीय सिविल सेवा की तैयारी कर रही थीं और अब आज सफलता भी मिल गई है ।