मेड़ता की बेटी मुदिता शर्मा का पहली बार में ही हुआ आईएएस में चयन


मेड़ता सिटी (नागौर)
मीरा नगरी मेड़ता सिटी की बेटी मुदिता शर्मा का IAS में चयन हुआ है । संघ लोक सेवा आयोग ( UPSC ) द्वारा जारी आज सिविल सेवा परीक्षा 2022 का फाइनल रिजल्ट मुदिता शर्मा का जनरल कैटेगरी में 381 वीं रैंक मिली।



पहले ही प्रयास में #IAS में सफलता हासिल करके मेड़ता का मान बढ़ाया है । #मुदिता के पिता भगवतीलाल शर्मा भगवान श्री चारभुजानाथ एवं भक्त शिरोमणि मीरा #मंदिर के #पुजारी व मेड़ता रोड की सीनियर सेकेंडरी स्कूल में #प्रिंसिपल भी है । इससे पहले मुदिता #MBBS भी कर चुकीं है और जयपुर के अस्पताल में प्रैक्टिस भी कर चुकी हैं । मुदिता ने दिल्ली के एक कोचिंग इंस्टीट्यूट से यूपीएससी की तैयारी की है । अब मुदिता का #इंडियन_एडमिनिस्ट्रेटिव_सर्विसेज में चयन होने के बाद पूरी मीरा नगरी में खुशी का माहौल बना हुआ है । मुदिता के पिता शर्मा ने बताया कि मुदिता ने #UPSC की ओर से जारी हुए रिजल्ट में 381 वीं रैंक हासिल की है , अभी मुदिता दिल्ली है ।



।।मुदिता के 5 भाई – बहन हैं ।।

मुदिता 5 भाई बहनों में तीसरे नंबर पर है । मुदिता की बड़ी बहन मधुबाला #बीडीएस ( डेंटल सर्जन ) है , जो अभी आस्ट्रेलिया में है । दूसरी बहन विद्या है , जिनके पति जयपुर में असिस्टेंट मैनेजर है । तीसरे नंबर पर मुदिता है , जिसने सरकारी स्कूल में शिक्षा हासिल कर परिवार और पूरे मेड़ता क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है । मुदिता से छोटा एक भाई और एक बहन भी है । सभी पांचों भाई – बहन शुरू से ही पढ़ाई में बहुत तेज रहे 10 वीं में प्रदेश मेरिट में 15 वीं रैंक लाई थीं मुदिता भी शुरू से ही पढ़ाई में काफी तेज थी ।

माध्यमिक शिक्षा #बोर्ड राजस्थान 10 वीं के एग्जाम में भी मुदिता पूरे प्रदेश में 15 वें स्थान पर रहते हुए मेरिट में आई थीं । मुदिता ने 8 वीं तक मेड़ता शहर की मीरा बाल स्कूल में पढ़ाई की । उसके बाद 10 वीं तक शहर की बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल से पढ़ाई की । मुदिता ने 10 वीं में प्रदेश में 15 वां स्थान हासिल किया था ।

मुदिता ने 11 वीं और 12 वीं की पढ़ाई मेड़ता रोड के सरकारी स्कूल में की । बाद में मुदिता एमबीबीएस की तैयारी में जुट गई । 2019 में मुदिता ने MBBS क्लियर कर ली और उसके बाद से लगातार भारतीय सिविल सेवा की तैयारी कर रही थीं और अब आज सफलता भी मिल गई है ।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer