पत्रकार बाबूलाल सैनी
लक्ष्मणगढ़ 24 मई । प्रदेश में अभी विधानसभा चुनाव में करीब छः माह का समय शेष है ऐसे में राजनैतिक दलों में प्रत्याशी चयन को लेकर रस्साकसी चल रही है । वहीं कई दलों में प्रत्याशी तय करने में रार इतनी बढ़ जाती है कि ऐन वक्त तक प्रत्याशी तय हो पाता है। ऐसे में माकपा ने अपना प्रत्याशी छह माह पूर्व ही तय कर उम्मीदवारी में बाजी मार ली है ।
लक्ष्मणगढ़ सीट राजस्थान विधानसभा की 200 सीटों में हाॅट सीट मानी जा रही है तथा लक्षमनगढ कांग्रेस की मजबूत सीट भी मानी जा रही है । यहां से वर्तमान विधायक गोविंद सिंह डोटासरा ने हैट्रिक बनाई है तथा राजस्थान में शिक्षा मंत्री भी रहे हैं और वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष होने के चलते यह सीट प्रदेश की चर्चित व मुख्य सीट मानी जा रही है। माकपा ने 2008 के विधानसभा चुनाव में लक्षमनगढ विधानसभा क्षेत्र में अपनी मजबूत स्थिति का प्रदर्शन कर चुकी हैं। माकपा ने इस बार लक्षमनगढ विधानसभा क्षेत्र के छात्र नेता विजेंद्र ढाका को छ: माह पूर्व ही अपना प्रत्याशी घोषित कर चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है।
माकपा के घोषित उम्मीदवार विजेंद्र ढाका लक्षमनगढ विधानसभा क्षेत्र के भोजासर बड़ा ग्राम पंचायत के डालमास ग्राम के रहने वाले हैं । विजेंद्र ढाका वर्तमान में शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर के छात्रसंघ अध्यक्ष हैं तथा इससे पूर्व 2017-18 में राजकीय कला महाविद्यालय कटराथल सीकर में एसएफआई के छात्रसंघ अध्यक्ष चुने गए थे । ढाका ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय डालमास से सीनियर कक्षा शेखावाटी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल खेड़ी दंतुजला से उत्तीर्ण कर 2014 में श्री कल्याण कालेज सीकर में दाखिला लिया । इसी दौरान छात्र संगठन एसएफआई से जुड़कर छात्र हितों के लिए संघर्ष कर उनकी आवाज बनने लगे। छात्रों की आवाज बनें ढाका को संगठन ने छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाया जिसमें उन्होंने जीत हासिल की। इसके बाद ढाका एसएफआई के दो मर्तबा जिला महासचिव तथा एक बार एसएफआई के जिला अध्यक्ष चुने गए। वर्तमान में एसएफआई की राज्य कमेटी में उपाध्यक्ष है। तथा वर्तमान में शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर के छात्रसंघ अध्यक्ष हैं । संगठन में छात्र हित में किए गए कार्यों तथा मिलनसार छवि एवं लोकप्रियता को देखते हुए माकपा की कोर कमेटी ने ढाका को इस वर्ष के अंतिम माह संभावित विधानसभा चुनाव में लक्षमनगढ विधानसभा क्षेत्र से माकपा प्रत्याशी तय किया है। उम्मीदवारी तय होते ही ढाका ने पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ गांव गांव ढाणी ढाणी अपना जनसमपर्क शुरू कर प्रचार अभियान प्रारंभ कर दिया है।