कलमकारों ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ



संविधान में ना होते हुए भी PRESS लोकतंत्र का है चौथा स्तंभ

मेड़ता प्रेस क्लब को माननीय जिला न्यायाधीश एम एल भाटी ने दिलाई शपथ

ग्रामीण पत्रकारों का भी हुआ सम्मान

अपने क्षेत्र में समाज या प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों को हूबहू प्रकाशित कर कैमरे के माफिक अपने दायित्व को पूरा करने वाला ही सजक पत्रकार के रूप में अपनी पहचान बना पाता है यह वाक्य माननीय जिला न्यायाधीश एम एल भाटी द्वारा मेड़ता के अमृत सिंधवी जैन भवन परिसर में आयोजित प्रेस क्लब मेड़ता सिटी की नवगठित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में कहे । उन्होंने मेड़ता प्रेस क्लब के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाते हुए दबाव और प्रलोभन से बचकर कार्य करने की सीख दी. शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व केंद्रीय मंत्री सी आर चौधरी, विधायक इंदिरा बावरी नगर पालिका चेयरमैन गौतम टाक ,पूर्व विधायक रामचंद्र जारोड़ा, सुखराम नेतडिया, उपखंड अधिकारी पूरण कुमार सेन एवं वरिष्ठ पत्रकार पुखराज टाक द्वारा संबोधित कर पत्रकारों के कठिन परिश्रम एवं परेशानियों को श्रोताओं के समक्ष रखा। हाल ही में प्रेस क्लब मेड़ता सिटी के संपन्न हुए कार्यकारिणी चुनाव के पश्चात आज माननीय जिला न्यायाधीश एम एल भाटी द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. इस अवसर पर उन्होंने अपने उद्बोधन में पत्रकारों को समाज का कैमरा बताते हुए कहा कि पत्रकार को किसी दबाव और प्रलोभन का हिस्सा नहीं बनते हुए समाज एवं मजबूर लोगों की आवाज को सरकार तक पहुंचाने के दायित्व को होकर पूरा करना होगा.

पूर्व केंद्रीय मंत्री सी आर चौधरी ने पत्रकारों के जीवन से जुड़ी समस्याओं की चर्चा करते हुए बताया कि विषम परिस्थितियों में भी पत्रकार जनता के लिए कई प्रशासनिक अधिकारियों से ऐसे सवाल कर लेते हैं जिसकी वजह से उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ जाता है. पत्रकार का अपना निजी कोई स्वार्थ नहीं होता निस्वार्थ भाव से पत्रकार जनता और सरकार के बीच की कड़ी बनकर दोनों के बीच संतुलन बनाए रखने में ही अपना जीवन व्यतीत कर देता है. इसी क्रम में मेड़ता विधायक इंदिरा बावरी में मेड़ता प्रेस क्लब को आश्वासन दिया कि यदि प्रेस क्लब द्वारा जमीन उपलब्ध करा दी जाती है तो विधायक कोष से मेड़ता प्रेस कार्यालय का निर्माण करवा दिया जाएगा. इससे पूर्व सभी अतिथियों द्वारा पंडित रामकृपाल शास्त्री के सानिध्य में विधिवत मंत्रोच्चार के साथ सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई । समारोह में आगंतुक अतिथियों का मेड़ता प्रेस क्लब द्वारा माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया तो वही दूसरी ओर शहर के कई संस्थानों द्वारा मेड़ता प्रेस क्लब के सदस्यों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया । इस अवसर पर नगर पालिका चेयरमैन गौतम टाक,उपखंड अधिकारी पूरण कुमार सेन, पूर्व विधायक रामचंद्र जारोड़ा, सुखराम नेतड़िया, नेमा राम बेड़ा एवं वरिष्ठ पत्रकार पुखराज टाक द्वारा अपना विचार व्यक्त किए गए।


मेड़ता प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुशील दिवाकर ने संबोधित करते हुए कहा कि मेड़ता प्रेस क्लब की नवगठित कार्यकारिणी का पत्रकार संघ के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं चार जिलों से एक साथ प्रकाशित होने वाले दैनिक समाचार पत्र के प्रधान संपादक की देखरेख में प्रेस क्लब का नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया
दिवाकर ने कहा कि मेड़ता प्रेस क्लब के संरक्षक के पद पर आजाद भारत के संपादक परम ज्योति के संपादक एवन टीवी के जिला रिपोर्टर जन टीवी रिपोर्टर को नियुक्त किया गया है
दिवाकर ने कहा कि नवगठित कार्यकारिणी में 6: समाचार पत्रों के संपादक एवं 4 एक्रीडेशन प्राप्त शामिल किया गया है दिवाकर ने कहा कि मेड़ता प्रेस क्लब की नवीन कार्यकारिणी में आज तक ज़ी न्यूज़ इंडिया न्यूज़ जन टीवी फर्स्ट इंडिया आपणो सिटी न्यूज़ एवं इलेक्ट्रॉनिक प्रिंट और सोशल मीडिया के रिपोर्टरों को शामिल किया गया है
संरक्षक एवं वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र वर्मा ने कहा कि कार्यकारिणी के अध्यक्ष पद पर समाचार पत्र के संपादक एलएलबी होल्डर एवं एक्रीडिटेशन प्राप्त एडवोकेट सुशील दिवाकर को अध्यक्ष मनोनीत किया गया है
एक छत के नीचे नजर आए लोकतंत्र के चारों स्तंभ

मेड़ता प्रेस क्लब के शपथ ग्रहण समारोह में लोकतंत्र के न्यायपालिका, कार्यपालिका एवं विधायिका द्वारा अप्रत्यक्ष रूप से चौथा स्तंभ माने जाने वाले पत्रकार समाज का सम्मान करके भारतीय लोकतंत्र के चारों स्तंभों को मजबूती के साथ संजोए रखने का दृश्य देखने को मिला।


यह भी रहे उपस्थित
इस अवसर पर सीता राम खींची, नवरत्न मल सिंघवी,लाला राम नायक,नंदा राम मेहरिया,नंद कुमार अग्रवाल, भगवती टेलर, गोविंद राम बेड़ा, मुरली धर रांकावत,शौकत भाटी ,विनोद भाटी,माणक सैन, कैलाश दायमा, अभिमन्यु शर्मा,रवि कमेडियां, जितेंद्र शर्मा, पार्षद दिलीप टाक,जीशान अली, मोहित, कालूराम, जाकिर सांखला, महेंद्र चौहान,महेंद्र भाकर, कानाराम अटवाल,नरेश गोलियां,अमजद के के,राम चंद्र नायक,ओम गहलोत, श्वेता सोनी,लता बोराणा,सुमित्रा सिखवाल,नरेंद्र लाहोटी,धर्मी चंद सोनी,डा अमित सोनगरा, चंद्रशेखर चांपावत, राम कुवार जांगिड़, सुनील चौधरी, विकास अजमेरा, सुनील सबलानिया, गोविंद सिंह, कैलाश गौड़,सलीम पंवार पेंटर,श्याम बोराणा,सी पी बिड़ला,श्री कांता मूंदड़ा, कल्पना चौहान,सुनिता वर्मा,सरिता टाक, उमा रजत शर्मा,जितेंद्र गहलोत,भीकाराम बापोडिया, अभिषेक वैष्णव, इलियास, सीपी पूजारी,इस्लाम पठान,राम किशोर पंचारिया, राजीव पुरोहित,अमित टाक,प्रतिपक्ष नेता पवन परताणी, राजकुमार दैया,गणपत सिंह,दौलत राम गोदारा, भगवती प्रसाद शर्मा, सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।वहीं उपस्थित सभी अतिथियों का माला एवं साफा पहनाकर करने वालो में प्रधान संपादक वृंद ज्योति वीरेंद्र वर्मा, प्रधान संपादक ढोला मारू पुखराज टाक, प्रधान संपादक मीरादुत रफीक कादरी, प्रधान संपादक-मंत्री एक्सप्रेस नंदू श्री मंत्री,पूरण उपाध्याय,संदीप बोहरा, सुनील पुरी,डी डी चारण, तेजाराम लाडणवा, कंवलजीत सिंह, लक्ष्मीनारायण, महेंद्र टेलर,बजरंग प्रजापत,मोहन मेहरिया,जुगल सिंह सोलंकी,राम किशोर तिवारी,अनू बिग बी, प्रमुख थे। इस दौरान शहर की विभिन्न दर्जनों सामाजिक, सांस्कृतिक संगठनों ने अध्यक्ष सुशील दिवाकर एवं टीम का माला साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
मंच का सफल संचालन डीडी चारण एवं नंदू श्री मंत्री ने किया।

यह है मेड़ता प्रेस क्लब की नवगठित कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं सदस्य सुशील दिवाकर अध्यक्ष
देवकिशन राजपुरोहित संरक्षक
वीरेंद्र वर्मा संरक्षक
पुखराज टाक संरक्षक
पूरण उपाध्याय संरक्षक
मौलाना मोइनुद्दीन संरक्षक
संदीप बोहरा संरक्षक
नंदू श्री मंत्री वरिष्ठ उपाध्यक्ष
कवलजीत सिंह उपाध्यक्ष
तेजाराम लाडणवा सचिव
रफीक अहमद कादरी कोषाध्यक्ष
सुनील पुरी महामंत्री
डीडी चारण संगठन मंत्री
मोहनपुर मेहरिया प्रचार मंत्री
लक्ष्मीनारायण वैष्णव प्रचार मंत्री
राम किशोर तिवारी
एम टेलर
जुगल सोलंकी मिडिया प्रभारी के रूप में शपथ ली गई। संरक्षक मौलाना मोइन एवं देवकिशन राजपुरोहित किसी कारण कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer