महंगाई राहत शिविर रूण में ग्रामीणों को मिली राहत


रूण फखरुद्दीन खोखर
3900 का महंगाई राहत में हुआ रजिस्ट्रेशन

आज से आगामी आदेश तक सेनणी ग्राम पंचायत में लगेगा स्थाई शिविर

रूण-राज्य सरकार द्वारा आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए प्रदेश में महंगाई राहत कैंपों तथा प्रशासन गांवों के संग शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, इसी कड़ी में बुधवार को राजीव गांधी सेवा केंद्र के पास ग्राम पंचायत रूण में दो दिवसीय शिविर का समापन हुआ ।

इस दौरान आमजन के रजिस्ट्रेशन करके मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए गए, साथ ही प्रशासन गांवों के संग शिविर के तहत आमजन को बिजली, पानी, भूमि बंटवारे,नाम परिवर्तन ,भरण पोषण ,विकलांगता प्रमाणपत्र और पेंशन से जुड़ी विभिन्न समस्याओं का मौके पर निस्तारण उच्च अधिकारियों द्वारा किया गया। ग्राम सेवा अधिकारी राजेंद्र मिर्धा ने बताया दो दिवसीय शिविर में प्रशासन गांव के संग के तहत राजस्व रिकॉर्ड में 52 शुद्धीकरण किया गया, इसी प्रकार कटानी मार्ग सेनणी से धवा सड़क से जोड़ने वाले को खोला गया और 12 बंटवारे किए गए, 98 मिट्यूशन भरे गए और नियम 157 के तहत 123 पट्टे वितरित किए गए इसी प्रकार नियम 158 के तहत बीपीएल परिवारों को दो पट्टे दिए गए

और उन्होंने बताया 9 मई से 24 मई तक चले इस स्थाई शिविर में 3900 ग्रामीणों का रजिस्ट्रेशन महंगाई राहत शिविर के तहत किया गया । इस मौके पर महंगाई राहत कार्ड पाकर ग्रामीणों के चेहरे खुश नजर आए, इस मौके पर मूंडवा उपखंड अधिकारी विनीत कुमार सुखाड़िया, मूंडवा तहसीलदार मनीराम खिचड़ ,रूण सरपंच इंदिरा देवी गोलिया, आर आई पांचाराम, पंचायत समिति प्रभारी हनुमान राम चांगल, कानूनगो अनाराम मंडा और पंचायत कार्यक्रम प्रभारी रामेश्वर गोलिया सहित काफी संख्या में गणमान्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

*शराब ठेके को हटाने या पाबंद करने की मांग*

इस शिविर में मुस्लिम समाज ने प्रशासन को ज्ञापन देकर अवगत कराते हुए बताया कि रूण कब्रिस्तान के पास आबादी के अंदर स्थित दारु के ठेके पर शराबी कब्रिस्तान की चारदीवारी के अंदर गंदगी फैला रहे हैं और खाली बोतलें फेंक रहे हैं, इसीलिए इस शराब के ठेके को गांव से दूर करने की मांग या फिर ठेकेदार को गंदगी नहीं फैलाने के लिए पाबंद करने की मांग की। इस संदर्भ में उच्च अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि जल्द ही आबकारी विभाग के अधिकारी मौका मुआयना करेंगे और समस्या का समाधान करवाएंगे।l



*आज से सेनणी में लगेगा स्थाई शिविर*

तहसीलदार खीचड़ ने बताया रूण में 9 मई से 24 मई तक स्थाई शिविर लगाने के बाद अब यहां पर सिविर नहीं रहेगा, अब 25 मई से आगामी आदेश तक निकटवर्ती गांव सैनणी में स्थाई शिविर लगेगा, जिसमें वंचित ग्रामीण रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer