संत आने पर नस्ले सुधरती हैं और बसंत यानी बरसात आने पर फसलें सुधरती है- चेतन राम महाराज


रूण फखरुद्दीन खोखर

*चिताणी में सप्त दिवसीय भागवत कथा का हुआ समापन*


*कई जनप्रतिनिधियों और भामाशाहो ने लिया समारोह में भाग गौशाला में की घोषणा*

रूण-निकटवर्ती गांव चिताणी में हनुमान गोशाला में ग्रामीण जन सहयोग से सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का समापन बुधवार देर शाम को हुआ और जुलूस और शोभायात्रा के साथ में भागवतजी को वापस मंदिर पहुंचाया गया । इस मौके पर कथावाचक चेतनराम महाराज ने कहा कि संत और बसंत का आगमन शुभ संकेत होता है जिस जगह पर संत आ जाते हैं वहां की नस्लें सुधर जाती है और जहां पर बसंत यानी बरसात आ जाती है वहां पर फसलें सुधर जाती है।

इसीलिए समय-समय पर संतो को बुलाना चाहिए और उनकी आवभगत करनी चाहिए, भागवत कथा के समापन के अवसर पर रैण पीठाधीश्वर सज्जनराम महाराज, उत्तराधिकारी बस्तीराम महाराज, खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल, भाजपा नेता धनंजय सिंह खींवसर सहित काफी संख्या में महानुभावों ने भाग लिया ।

इस मौके पर विधायक नारायण बेनीवाल ने गोशाला परिसर में विधायक फंड से एक ट्यूबवेल और सात लाख रूपयों की घोषणा की ,इसी प्रकार अपनी ओर से 51 हजार रुपए नगद देने की घोषणा की ।इसी प्रकार भाजपा नेता धनंजय सिंह खींवसर ने 22चक्का ट्रक भरकर चारा गौशाला में देने की घोषणा की ।

इस मौके पर सभी मेहमानों का माला साफा और मोमेंटो द्वारा आयोजकों द्वारा स्वागत किया गया। देर शाम तक जुलूस के बाद कार्यकारिणी की बैठक चल रही थी जिसमें 7 दिनों में गौशाला में आई धनराशि का आकलन किया जा रहा था।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer