[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

पूरे दिन आंधियां चलती रही और देर शाम को तेज बरसात हुई


रूण फखरुद्दीन खोखर

रूण-पिछले काफी दिनों से तेज उमस लू की वजह से गर्मी का असर बहुत ज्यादा हो गया था ऐसे में जनजीवन प्रभावित नजर आ रहा था,मगर बुधवार पूरे दिन आंधियां चलती रही और देर शाम को तेज बरसात हुई जिसका सिलसिला समाचार लिखे जाने तक जारी था।

जानकारी के तहत रूण, भटनोखा, सैनणी, चिताणी,ग्वालू, खजवाना, इंदोकली, असावरी, सिराधना ,दधवाड़ा ,दधवाड़ी,धवा और नोखा चांदावता सहित आसपास के सभी गांवों में तेज बरसात के समाचार प्राप्त हो रहे हैं। किसानों ने बताया कि यह बरसात कपास की बोई हुई फसल के लिए बहुत ही फायदेमंद रहेगी, इसी प्रकार खाली पड़े खेतों में त्वयां (कल्टीवेटर) निकालने में किसानों को बहुत आसानी होगी।

वही इस बरसात से तेज गर्मी का असर कम होगा ।इसी प्रकार पिछली सीजन में लगाए गए पेड़ पौधों को भी इस बरसात से बेहद फायदा होगा और जंगल में आवारा विचरण करने वाले पशु पक्षियों को तेज गर्मी के साथ-साथ पानी की भी अच्छी सुविधा मिल जाएगी। कुल मिलाकर बरसात होने से मौसम खुशगवार हो गया।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]