रूण फखरुद्दीन खोखर
सुबह 9बजे निकाली जाएगी कलश यात्रा
रूण-निकटवर्ती गांव गवालू में आज से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन शांति सदन आथूणा बास में शुरू होगा, इसमें कथावाचक हुकमाराम शास्त्री होंगे। इस दौरान आज गुरुवार को कलश यात्रा आथुणा बास गवालु के ठाकुरजी मन्दिर से होती हुई कथा स्थल तक जायेगी ।
उन्होंने बताया कि 25 मई से 31 मई तक कथा वाचन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक रोजाना होंगी ।कथा को लेकर तैयारियां चल रही हैं ,इसी कड़ी में आज देर शाम को पोस्टर का विमोचन भी किया गया।
इस अवसर पर
आचार्य हुकमाराम शास्त्री, विष्णु शर्मा,ऊंकार, सुर्यप्रकाश, सुगनाराम फिङोदा, मांगीलाल बेङा, अन्नाराम बेङा ,ताराचन्द शर्मा, महेन्द्र लुहार ,कैलाश, रतनलाल, ताराचन्द सहित काफी गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।