कुचामनसिटी। आदि गौड़ विप्र समाज द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गायत्री जयंती धूमधाम से मनाने को लेकर तैयारियां की जा रही है। महामंत्री कमल कुमार गौड़ (सहारा) ने बताया कि शहर में आदि गौड़ विप्र समाज द्वारा 30 मई को गायत्री जयन्ती महोत्सव हर्षोल्लास पूर्वक मनाई जाएगी।
गायत्री जयन्ती महोत्सव के तहत 30 मई को प्रात: 6 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी, जो की सीकर रोड़ स्थित गायत्री मन्दिर से प्रारम्भ होकर, विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए,गौड़ भवन हॉस्पिटल रोड पहुंचेगी। इसके बाद गौड़ भवन में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। सांय 6.15 बजे से रात्रि 10 बजे तक सरला बिरला कल्याण मण्डपम् न्यू कॉलोनी में सामुहिक भोज का आयोजन किया जाएगा। कलश यात्रा में पुरुष वर्ग सफेद कुर्ता-पायजमा, धोती-कुर्ता एवं केसरिया साफा पहने एवं बालक-बालिकाएं सफेद कुर्ती या टी शर्ट पहनेंगे। महिलाएं पीली साड़ी में नजर आएंगी। इस उपलक्ष्य में समाज की विभिन्न गतिविधियों में निरन्तर आर्थिक सहयोग करने वाले सहयोगियों एवं समाज के लिए निरन्तर कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह आयोजित होगा। कार्यक्रम को लेकर अध्यक्ष वैद्य श्यामस्वरूप गौड़, कार्यकारी अध्यक्ष घनश्याम गौड़, उपाध्यक्ष गोपाल खरीट, महामंत्री कमलकुमार गौड़, महिला मण्डल अध्यक्षा मिण्टू गौड़, महिला मण्डल संरक्षक निर्मला डोडीदार, महिला मण्डल मंत्री रेखा शर्मा एवं श्रीदेवी सहित कार्यकर्ताओं की टीम जुटी हुई है। कार्यकारी अध्यक्ष घनश्याम गौड़ ने बताया कि आयोजन के सम्बन्ध में सभी समाजबंधुओं के घर-घर पहुंचकर निमन्त्रण पत्र वितरित किए जा रहे है।