रूण फखरुद्दीन खोखर
लाखों रुपए का चारा और गुड़ भी आया, दानदाताओं ने बढ़-चढ़कर की घोषणा
कथावाचक महाराज को विदाई देकर आश्रम तक पहुंचाया
रूण-निकटवर्ती गांव चिताणी स्थित हनुमान गौशाला में सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा बुधवार को संपूर्ण हुई। आयोजकों ने बताया गुरुवार को ग्रामीणों ने जुलूस के साथ कथावाचक संत चेतनराम महाराज को इनके धनारी गांव स्थित आश्रम तक पहुंचाया।
उन्होंने बताया कि इस कथा के दौरान 41 लाख रुपए गायों के लिए दानदाताओं ने नगद दिए, इसी प्रकार किसान गेनाराम सारण द्वारा एक ट्रैक्टर गौशाला को दिया गया, इसी प्रकार दानदाताओं ने 50 पेटी गुड़ और किसानों द्वारा 20 ट्रैक्टर फंटा चारा और एक 22 चक्का ट्रक चारे का भाजपा नेता धनंजयसिंह की ओर से भेंट की घोषणा। इसी तरह मां बहनों की ओर से गुप्त 20 तोला चांदी और आधा तोला सोना भी दानपात्र में दिया गया।
*इसके अलावा इन्होंने किया योगदान की घोषणा*
गायों के लिए सात लाख रुपए की लागत से विधायक नारायण बेनीवाल की ओर से टीन शेड और एक ट्यूबवेल की घोषणा। इसी प्रकार मनीराम भिंयाराम खुड़खुड़िया की ओर से 20 बाय 20 का टीन शेड, इसी प्रकार गौशाला का मुख्य द्वार स्व. गंगाराम सारण की स्मृति में भींयांराम,प्रमेश सारण की ओर से, एक प्याऊ स्व.मिसाराम सारण की स्मृति में सुरेश और श्यामाराम की ओर से,गौमाता,बछड़ा,श्रीकृष्ण भगवान की मूर्तियां चबूतरे सहित स्व.रामकरण,एवं स्व.नाराराम की स्मृति में उनके पुत्र व पौत्रों द्वारा गौशाला में घोषणा की गई। इसी प्रकार गुरुवार दोपहर बाद विदाई के दौरान पीराराम, नेनाराम सारण,हरसुकराम,चंदा राम, कानाराम गालवा, रेवतराम रायल,पदमाराम डावोला,भीखाराम, मदनलाल सारण, हरदीनराम ग्वाला, रुपाराम, हरीराम नायक, मनीराम मेघवाल व्याख्याता , पुजारी मनोहरदास वैष्णव, नैनाराम सुथार, गेनाराम लोहार इस मौके पर उपस्थित रहे।