[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

पूर्व सरपंच इनाणिया ने किया हज यात्रियों का इस्तकबाल


रूण फखरुद्दीन खोखर

रूण-निकटवर्ती संखवास कस्बे में इस बार 6 हज यात्री मुकद्दस मक्का मदीना की यात्रा पर जायेगें। कस्बे के मुस्लिम समुदाय के अलावा हिंदू धर्मावलंबी भी इन हज यात्रियों को अपने घरों में बुलाकर उनका स्वागत सत्कार कर रहे हैं। इसी कड़ी में गावके पूर्व सरपंच अर्जुनराम इनानिया के द्वारा हज यात्रियों के साथ साथ मुस्लिम समाज के गणमान्य लोगों को अपने घर पर बुलाया । पूर्व सरपंच अर्जुन नाम इनानिया ने सभी हज यात्रियों का साफा और माला पहनाकर स्वागत किया।


इस दौरान कस्बे के पेश इमाम मौलाना जियाउद्दीन नूरी, नायब इमाम अयूब रजा ने पूर्व सरपंच के द्वारा इस तरह आयोजन की सराहना की तथा उन्होंने बताया कि गंगा जमुना तहजीब और आपस में भाईचारा तथा सांप्रदायिक सौहार्द कायम रखने के लिए ऐसे आयोजन होने चाहिए।


हज यात्रियों को पूर्व सरपंच ने मक्का मदीना की यात्रा पर पहुंचकर देश में अमन,चैन, खुशहाली की दुआ करने की गुजारिश की ।इस दौरान हाजी अली, हाजी उस्मान, मोहम्मद हुसैन, पूर्व प्रधानाध्यापक धन्ना राम इनानिया, मूलाराम बांता, कांग्रेस नेता लूणकरण दाधीच, शेर मोहम्मद ,कोऑपरेटिव अध्यक्ष रामनिवास कुकणा, मदनी युवा कमेटी के सदर सिकंदर गोरी, खजांची मुख्तार गोरी ,रतनलाल इनानिया, राजू इनानिया, हज यात्री बाबू खान, अब्दुल सत्तार ,अयूब गोरी, नजमा, रशीदा और नजमा बानो सहित अनेक मुस्लिम और हिंदू समुदाय के लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]