विधान सभा अध्यक्ष के नाम दिया सेठ मथुरादास बिनानी महा विद्यालय में भू विज्ञान संकाय खोलने हेतु माग पत्र।


के के ग्वाल नाथद्वारा

नाथद्वारा भू-विज्ञान संकाय खोली जाए अध्यक्ष सुनील जोशी।

नाथद्वारा वल्लभ सम प्रदाय कि प्रधान पीठ नाथद्वारा नगर में विकास पुरुष dr सी पी जोशी के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में कई निजी विद्यालय कॉलेज व सरकारी स्कूलों के लिए भवन निर्माण करवाया गया है जिसका लाभ आम आदमी के बच्चो को मिल रहा है साथ ही राजस्थान सरकार के मुख्य मंत्री अशोक गहलोत द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अत्याधुनिक सुविधाओं युक्त स्कूल कॉलेज का निर्माण करवाया गया है,

परंतु नाथद्वारा नगर में स्थित सेठ मथुरादास बिनानी महाविद्यालय भू विज्ञान संकाय खोलने की माग विगत कई वर्षों से छात्र छात्राओं द्वारा माग की जाती रही है परंतु आज तक किसी के भी जू तक नही रेगी है, जसको लेकर सेठ मथुरा दास बिनानी महा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने छात्र संघ अध्यक्ष सुनील जोशी के नेतृत्व में प्राचार्य महाविद्यालय को विधानसभा अध्यक्ष माननीय डा.सीपी जोशी के नाम एक ज्ञापन प्रस्तुत किया जिसके अंतर्गत अध्यक्ष सुनील जोशी ने बताया कि नाथद्वारा राजसमंद क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए महाविद्यालय में भू-विज्ञान संकाय B.sc. Geology) खोलने की अति आवश्यकता है

जिससे छात्र-छात्राओं के अध्ययन बाद नव रोजगार सृजन का एक विकल्प तैयार हो सके महाविद्यालय के सैकड़ों छात्र छात्राओं ने जिसमें छात्र संघ कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष मितवा चौहान महासचिव राहुल तवर संयुक्त सचिव सुनीता चौहान एवं कार्यकारिणी सदस्यों के साथ मनीष पुरोहित संजय पुरोहित जय श्रीमाली रूद्र प्रताप सिंह झाला चिराग पुरोहित राहुल जोशी राहुल पालीवाल राजेंद्र सिंह उमंग जोशी यादवेंद्र सिंह जाला महेंद्र रेगर सोहेल खान चंदू सालवी नीरज माली आदि छात्र छात्राओं ने भू-विज्ञान(B.sc. Geology) खोलने के इस ज्ञापन का समर्थन अध्यक्ष सुनील जोशी को देते हुए माननीय विकास पुरुष dr सी पी जोशी स्थानीय विधायक व विधानसभा अध्यक्ष के नाम ज्ञापन सौंप कर अति शीघ्र भू विज्ञान संकाय खोलने की माग की।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer