हिलोड़ी में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन

रूण फखरुद्दीन खोखर

ग्रामीणों को दी बैंक संबंधी जानकारी

रूण-मरुधरा ग्रामीण बैंक शंखवास और राष्ट्रीय कृषि व ग्रामीण विकास बैंक के सयुक्त तत्वाधान मे हिलोड़ी व कंकड़ाय गांवो में वित्तीय व डिजीटल साक्षरता शिविर का आयोजन गुरुवार को किया गया।

वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं को वित्तीय साक्षरता समन्वयक बीरमाराम नैन द्वारा भारत सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा बीमा योजनाओं तथा प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पैंशन योजना, एटीएम कार्ड लेन देन पर दुघर्टना बीमा योजना, डिजिटल लेन देन करना, पिन, ओटीपी, सीवीवी नम्बर ,एटीएम नम्बर बैंक खाते से संबंधित जानकारी किसी अनजान से साझा नहीं करना, बीसी द्वारा दी जाने वाली सेवाए आधार लिंकेज करवाना, प्रधान मंत्री फ़सल बीमा योजना, मिस कॉल अलर्ट सुविधा ,दिसा ऐप से खाता खोलना आदि की जानकारी देकर जागरूक किया गया।

शाखा प्रबंधक सुरेश परिहार द्वारा बैंक की विभिन्न ऋण जमा योजनाओं, गोल्ड लोन ,कार लोन, आवास ऋण, पर्सनल लोन, मुद्रा एसएमई ,कृषि ऋण, डेयरी विकास, सेल्फ हेल्प ग्रुप ज्वाइंट, लायबिलिटी ग्रुप ,ऋण का सदुपयोग कर समय पर पुनर भुगतान करने से होने वाले ब्याज लाभ और सिबिल संबंधी जानकारी दी गई। शिविर में गांव के श्रवण जांगिड़, जगदीश सुथार, रामकरण खुडखुड़ीया, शिवदान कंकड़ावा, रामकुवार, रामनिवास, चुनाराम सहित बहुत से ग्रामीणों ने सहभागिता निभाई।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer