[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

मुंडवा सिद्धार्थ स्कूल ने कला संकाय में तहसील स्तर के प्रथम तीन स्थानों पर मारी बाज़ी


रूण फखरुद्दीन खोखर

कार्तिक कन्दोई 95 प्रतिशत अंकों के साथ मुंडवा तहसील में रहा प्रथम स्थान पर

रूण-सिद्धार्थ स्कूल मूंडवा में गुरुवार को जारी हुए कला वर्ग के शानदार परीक्षा परिणाम के बाद प्रतिभाओं का साफा व माला पहनाकर सम्मान किया गया। जिसमे कार्तिक कन्दोई पुत्र प्रकाश कन्दोई ने 95 प्रतिशत अंकों के साथ मुंडवा तहसील में प्रथम स्थान पर रहकर विद्यालय का नाम गौरन्वित किया

तथा निशा मुंडेल पुत्री ओमप्रकाश मुण्डेल ने 94.80 प्रतिशत ने मुंडवा तहसील में द्वितीय स्थान पर रहीं व मनीषा पुत्री सुरेश डीडेल ने 94.60 प्रतिशत अंकों के साथ मुंडवा में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इस प्रकर तहसील के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर अग्रणीय रहकर भैया बहिनों ने विद्यालय परिवार के साथ साथ अपने माता पिता का नाम रोशन किया।

इस अवसर पर शाला निदेशक संजय रामावत, सह निदेशक सुनील कुमार सेन, सुरेश रामावत, राजेन्द्र, नेमारम भाकल, तेजाराम जेठू, रामलाल जेठू ,विमला पाराशर, संरक्षक पुरोषतम लाल , प्रधानाचार्य परमेश्वर लाल शर्मा, लालचंद स्वामी, राजेंद्र राव, नेमाराम भाकल, रामलाल जेठू, हडमान, अजय बारासा , दीपक कुमार, मनीष कुमार, किसनाराम बड़ोला,आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]