फुलेरा (दामोदर कुमावत) कस्बे के श्री राम नगर स्थित श्री बालाजी नेचुरो एवं फिजियो रिहैब क्लीनिक पर सरस्वती एजुकेशनल एंड कल्चरल रिसर्च सोसायटी के द्वारा निशुल्क थायराइड शिविर का आयोजन किया गया। संस्था के अध्यक्ष डॉ अविनाश दाधीच ने बताया कि संस्था की और से यह 41 वा थायराइड शिविर का आयोजन किया गया है
शिविर में डॉ दाधीच ने प्राकृतिक तरीके एवं आहार से किस प्रकार थायराइड को अनुकूल रखा जाए इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में ठीक हुए मरीजों के साथ अपना अनुभव साझा किया। डॉ अविनाश ने शिविर में आए लोगों को आज के समय के खानपान रहन सहन के बारे में जानकारी देते हुए अपने शरीर को किस प्रकार स्वस्थ रखा जाए की संपूर्ण जानकारी दी। शिविर में डॉअनिरुद्ध दाधीच, रोशन जांगिड़ मयंक शर्मा विशाल सिंह ने भी भरपूर सहयोग किया।