राष्ट्रीय अध्यक्ष चौटाला ने प्रेस वार्ता के दौरान महरिया को सौपी युवा प्रदेश अध्यक्ष की कमान
लक्ष्मणगढ़ 26 मई। पूर्व विधायक नंदकिशोर महरिया के सुपुत्र प्रतीक महरिया ने शुक्रवार को जयपुर मे जननायक जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर पार्टी के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष की भी कमान संभाली है।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने जयपुर आकर प्रेस वार्ता के दौरान मौजूद पार्टी नेताओं के साथ मंचस्थ महरिया ने पार्टी की सदस्यता देते हुए राजस्थान में पार्टी के युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष की भी कमान सौंपी है। महरिया ने प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभालने के बाद पत्रकारों को बताया कि प्रदेश भर में संगठन को मजबूत बनाने के लिए राज्य भर का दौरा कर यूवाओं को संगठन से जोड़कर संगठन का विस्तार किया जाएगा तथा आगामी चुनाव में पार्टी चुनाव में मैदान में उतरकर भाजपा के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ेंगी । उन्होंने बताया कि जहां भाजपा कमजोर स्थिति में है वहां जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवारों को मैदान में उतारा जाएगा । इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष चौटाला ने पृथ्वीराज मील को जननायक जनता पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष व रामनिवास यादव को प्रधान महासचिव के साथ ही मौ.फारूख शेख को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है।
उल्लेखनीय है कि जननायक जनता पार्टी हरियाणा में भाजपा के साथ सरकार में शामिल है। तथा इनके पिता नंदकिशोर महरिया फतेहपुर से निर्दलीय विधायक रहे हैं जबकि इनके ताऊ पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया ने हाल ही में भाजपा में शामिल हुए हैं।