पादूकलां। कस्बे के बस्सी की ढाणी स्थित खाटू श्याम मंदिर परिसर में 31 मई 2023 जेठ शुक्ल पक्ष निर्जला एकादशी को शाम 5:00 बजे से चारभुजा मंदिर श्री श्याम मंदिर तक निशान यात्रा निकाली जाएगी जिसमें सभी श्याम प्रेमी भाग लेंगे और श्री श्याम कीर्तन शाम 7:30 बजे से श्याम प्रेमी बाबा की एकादशी महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाई जाएगी।
जिसमें सभी श्याम प्रेमी आमंत्रित हैं। श्याम मित्र मंडल विकास समिति के अध्यक्ष श्यामसुंदर दाघिच ने बताया कि 31 मई 2023 निर्जला एकादशी पर्व पर शाम 5 बजे श्री चारभुजा मंदिर से श्री श्याम मंदिर तक निशान यात्रा निकाली जाएगी और शाम7.30 श्याम कीर्तन किया जाएगा जिसमें सभी श्याम प्रेमी अधिक से अधिक भाग लेवें।