(रविशंकर जोशी)पादूकलां। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा गुरुवार को उच्च माध्यमिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया ।
जिसमे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा सरिता भाटी पुत्री हेमराज माली ने 85.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर छात्रा दीपिका भाटी पुत्री गौरी शंकर माली ने 80.60 प्रतिशत अंक हासिल किए प्रधानाचार्य सपना चौधरी ने बताया कि संस्थान का 98.33 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा ।
इस दौरान प्रधानाचार्य सपना चौधरी धन्नाराम प्रदीप भाटी,प्रियदर्शी,संजुलता,राजुसारण,जगदीश राम गौरा,मनोहर सिंह, इंदर राज, जयप्रकाश शर्मा,अनसूया शर्मा,सीमा, स्नेह, कैलाश चंद्र औझा, संजय कुमार,रवि पारीक विद्यार्थियों सहित विद्यालय स्टाफआदि मौजूद रहे ।