(बाबूलाल सैनी)
पादूकलां । समीपवर्ती बग्गङ के स्थानीय विद्यालय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बग्गड़ की छात्रा सुमन बरवङ ने 12 वीं बोर्ड परीक्षा में 89.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय एवं परिवार का नाम रोशन किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य भगवती प्रसाद शर्मा ने बताया कि सुमन बरवङ ने 89.20, सीमा बरवङ ने 83.60, लक्ष्मी कुमारी राव ने 82.40 एवं प्रियंका जांगिङ ने 79 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।