(बाबूलाल सैनी)पादूकलां। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा गुरुवार को उच्च माध्यमिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया ।
जिसमे ज्योति बाल मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय की आरती राठौड़ पुत्री प्रताप सिंह निवासी पादु कलां ने 87 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पादु कलां सेंटर टॉप किया । संस्थान के शिवराज नेतड़ ने बताया कि संस्थान का 100 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा । संस्थान ने विज्ञान संकाय में भी पादु कलां टॉप किया और कला संकाय में भी सेंटर टॉप किया ।