(दीपेन्द्र सिंह राठौड़)पादूकलां। समीपवर्ती ग्राम पंचायत बिखरनियाकलां के श्री पी एस भाटी सीनियर सेकेंडरी विद्यालय का बोर्ड परीक्षा परिणाम गुरुवार को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा गुरुवार को उच्च माध्यमिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया ।
जिसमे श्री पी एस भाटी उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा प्रियंका माठ पुत्री नेताराम माठ निवासी रोहिसडा ने 92.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बिखरनियाकलां सेंटर टॉप किया । संस्थान के निदेशक भवानी सिंह भाटी ने बताया कि संस्थान का 100 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा । संस्थान ने विज्ञान संकाय में भी डेगाना तहसील टॉप किया और कला संकाय में भी सेंटर टॉप किया ।