अध्यक्ष नोरतम शर्मा बने दाघिच उपाध्यक्ष , रामअवतार सारस्वत बने कोषाध्यक्ष

लोकपाल भण्डारी
रिया बड़ी उपखंड के ग्राम पादूकलां कस्बे के सार्वजनिक तालाब किनारे स्थित सूरजपुरीजी बाबोसा मंदिर परिसर में पादूकलां ग्राम छः न्याति समाज बन्धु संगठन के बैठक का आयोजन किया। जिसमें सर्वसम्मति से सेवानिवृत्त व्याख्यता नौरतनमल शर्मा (तिवाडी)को निर्विरोध अध्यक्ष पद के लिए चुना गया।

उपाध्यक्ष अनिलज दाघिच , कोषाध्यक्ष रामअवतार सारस्वत , संगठन मंत्री अरुण उपाध्याय , सचिव श्रवणनाथ बनाये गये। इन के निजी सचिव भी चुने गए। पदाधिकारियों का माला दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया इससे पूर्व उनको शपथ भी दिलाई गई। इस दौरानछ : न्याति ब्राह्मण समाज के युवा शक्ति नागरिकों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम की शुरूआत परशुरामजी की पूजा-अर्चना के साथ की गई।

इस अवसर पर अध्यक्ष शर्मा ने समाज उत्थान के लिए हरसंभव प्रयास करने हेतु आश्वस्त किया। छ न्यात ब्राहमण समाज मुझे अध्यक्ष पद मनोनीत किया मैं मेरी ईमानदारी से इस पद पर रहकर कार्य करूंगा। आगामी समय में समस्त छः न्याती बन्धु समाज के डोर टू डोर सर्वे करवाने का प्रस्ताव पास किया तथा इसके बाद कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए गौत्र प्रमुख बनाने व युवा कार्यकारिणी भी बनाई जायेगी।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer