(बाबूलाल सैनी] पादूकलां। समीपवर्ती ग्राम पंचायत माण्डल जोधा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बारवी बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी हुआ, विद्यार्थियों को शनिवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें टॉपर रहे। धनसिंह राठौड़ 94.80 प्रतिशत् दितीय स्थान पर आरती गढ़वाल 91प्रतिशत् तृतीय स्थान पर अनामिका व रेशमा 89.40 प्रतिशत् जिसमे गार्गी पुरस्कार के पात्र 11 बालिका को माला व साफा पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर उत्साहवर्धन किया ।विधालय स्टाफ द्वारा स्वागत किया।
विद्यालय कला वर्ग 44 जिनमें से प्रथम श्रेणी 35 द्वितीय श्रेणी 9 विद्यालय के 80 प्रतिशत से ऊपर वाले के 16 विद्यार्थी विद्यार्थियों में खुशी की लहर अभिभावक । परिणाम में श्रेष्ठ रहे होनहारों का अभिनंदन कर बढ़ाया मान विद्यालय का शत प्रतिशत रहा परिणाम अभिभावक विद्यालय स्टाफ आभार व्यक्त किया। विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मेहनत लगन एवं गुरुजनों माता-पिता के आशीर्वाद को दिया। इस मौके पर प्रधानाचार्य हरिनारायण काला उपप्रधानाचार्य कुंदनसिंह राठौड़,रतनलाल सैरेड़िया, रामलाल जांगिड़,दिलीप सिह, महेन्द्रसिह ,पंचायत सहायक शिवजी कुडिया,नीरसिह राठौड़ आदि ने माला व साफा पहनाकर विधार्थियो का स्वागत किया।