विश्व में महामारी दिवस कार्यक्रम आयोजित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्याल गिनाणी

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय नागौर के तत्वाधान में आयोजित कौशल अभिरुचि शिविर के अंतर्गत आज दिनांक को महावीर इंटरनेशनल संस्था के द्वारा 28 मई को महावारी या मासिक धर्म के प्रति स्वस्थ रखने और भ्रांतियां मिटाने के लिए विश्व में मासिक धर्म स्वच्छता दिवस मनाया गया जो वर्ष 2014 से लगातार मनाया जा रहा है महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष गौतम चंद कोठारी ने बताया कि *इस वर्ष की थीम है कि वर्ष 2030 तक महावारी को जीवन का सामान्य हिस्सा बनाया* मासिक चक्र के दौरान स्वस्थता का ध्यान नही रखने से
महिलाओं के इस तरह की गंभीर समस्याओं का शिकार हो सकती है इसके बारे में जागरूकता फैलाने के मकसद से दुनिया भर में हरवर्ष *28 मई को मासिक धर्म स्वच्छता दिवस मनाया जाता है* श्रीमती विमला चौधरी नर्सिंग ऑफिसर नर्सिंग कॉलेज नागौर ने बताया कि मासिक धर्म एक प्राकृतिक शारीरिक प्रक्रिया है ,ना कि कोई बीमारी ।जैसा कि आप भी बहुत से लोग सोचते हैं हर महीने होने वाली यह एक ऐसी प्रक्रिया है जो हर महिला के शरीर को गर्भधारण करने के लिए तैयार करती है।

मासिक धर्म के दौरान एक महिला के गर्भाशय से रक्त और अन्य सामग्री वेजाइना के माध्यम से बाहर स्रावित होती है ।यह हर महीने 3 से 5 दिन तक जारी रहने वाली एक प्रक्रिया है जो बालिकाओं में 10 से 15 वर्ष की आयु में शुरू होकर के रजोनिवृत्ति 40 से 45 वर्ष तक सतत चलती है।
स्काउट गाइड संयुक्त सचिव श्रीमती इंदिरा विश्नोई ने बताया कि मासिक धर्म पर शर्म एवं संकोच नहीं करके जागरूकता का एक संदेश देना चाहिए। इस विषय पर महिलाओं जागृति के अभाव में भी शर्म और संकोच मौजूद है। अपने स्त्री होने पर भी शर्म महसूस करती है जैसे इस प्रक्रिया का दूसरा प्रतीक बन गया । इसके अलावा अन्य सारी परेशानियां भी महिलाओं के लिए इस दौरान होने वाली दिक्कतों में शामिल है, पेट में दर्द होना ,मूड स्विंग और पारिवारिक जीवन में यह करना यह नहीं करना जैसी अनेक परेशानी है ।जिससे ज्यादातर महिलाएं मासिक धर्म के दौरान परेशान रहती है जबकि आज भी मासिक धर्म पर स्वच्छता का अभाव देखने को मिलता है जिसके वजह से कई तरह के संक्रमण का खतरा बना रहता है ।इन सभी मुद्दों पर ज्यादा से ज्यादा जागरूकता पैदा करने के लिए जर्मनी के गैर सरकारी संगठन डब्ल्यू ए एस एच यूनाइटेड द्वारा 28 मई को मासिक धर्म स्वच्छता दिवस मनाने का संकल्प किया है ।औसत मासिक चक्र 28 दिन लंबा होता है वैसे कभी-कभी यह मासिक चक्र 21 से 35 दिनों के बीच होता है । *महावीर इंटरनेशनल संस्था रोग निदान केंद्र द्वारा आज बालिकाओं को सेनेटरी नैपकिन निशुल्क वितरण* का कार्य किया गया इसी क्रम में मेकअप टीचर वसुंधरा एंड पार्टी के द्वारा ड्रामा करके स्वच्छता माहवारी के बारे में बताया और कोमल अरोड़ा स्नेहा चौधरी द्वारा माहवारी पर पत्र वाचन किया गया ।कोमल सांखला के द्वारा महावारी पर रखी जाने वाली सावधानी के बारे में एक पोस्टर भी बनाया गया। जिसमें महावारी चक्कर के दौरानकी जाने वाली सावधानी के बारे में बताया जिसकी सभी लोगों ने भूरी भूरी प्रशंसा की।
महावीर इंटरनेशनल सचिव विमलेश समदड़िया और केम्प प्रभारी तिलोकचंद देवड़ा के द्वारा माहवारी के बारे में जागरूकता का पोस्टर विमोचन किया गया
इस अवसर पर उपाध्यक्ष राजेश रावत नरेंद्र गौतम प्रमिल नाहटा, कमल अग्रवाल, राजकुमार मछ्छी आदि संस्था के पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस शिविर के संचालक मंडल के सदस्य परमेश्वर राम गोदारा, दिनेश कुमार गौड़, सतीश त्रिपाठी, रामनिवास बिश्नोई, दिनेश, खिवसिंह राठौड़, प्रेमचंद सांखला, जय श्री, वसुंधरा विनीता, संतोष बेनीवाल आदि ने कार्यक्रम में सहभागिता निभाई ।इस प्रकार आज *विश्व महिला महावारी दिवस2023* महावीर इंटरनेशनल संस्था एवं राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड संस्था जिला नागौर के तत्वाधान में बहुत ही शानदार कार्यक्रम रहा जिसमें विद्यालय की बालिकाओं, शिविर की बालिकाओं, एवं अभिभावकों ने भाग लिया।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer