[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात एव वीर सावरकर की जंयती को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मेड़ता मे मनाया

मेड़ता सिटी |
इसी दौरान मोदी के अजमेर सभा के जिला संयोजक पूर्व केन्द्रीय मंत्री सीआर चौधरी ने मीडिया से बात करते बताया की मोदी सरकार 9 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर अजमेर मे आम सभा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे मोदी सरकार के 9 वर्ष की जनकल्याणकारी योजनाओ के बारे मे आम लोगो को बताई जाएगी|


वही मोदी सभा कार्यक्रम के मेड़ता विधान सभा प्रभारी विष्णु चैतानी ने कहा कि मोदी सरकार के बेमिसाल 9 वर्ष के उपलक्ष्य मे आयोजित मोदी की सभा मे मेड़ता विधानसभा क्षेत्र से हजारो कार्यकर्ताओ को लेकर बैठक आयोजित हुई जिसमे अजमेर मे मोदी की सभा को लेकर चर्चा विमर्श हुई |


वही भाजपा नेता नवरतनमल सिंघवी ने कहा की आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात एव राष्ट्र भक्त वीर सावरकर की जयंती भाजपा नेता गणपत सिंह पिडियार के निवास स्थान पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री सीआर चौधरी एव मेड़ता मोदी सभा के मेड़ता विधानसभा प्रभारी विष्णु चैतानी की मौजूदगी मे मनाई गई |
इस मोके पर पूर्व विधायक सुखाराम नेतडी़या,किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष मदन गोरा,मुक्ति लाल, कैलास दायमा , सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे |

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]