रूण फखरुद्दीन खोखर
रूण- निकटवर्ती गांव असावरी से सात दिवसीय धार्मिक यात्रा पर निकले दल को ग्रामीणों द्वारा रविवार को तिलक लगाकर , महिलाओं ने मंगल गीत गाते हुए और गाजे बाजे के साथ रवाना किया।
गौतमराम मेघवाल ने बताया कि यह दल रेल ,बस मार्ग द्वारा हरिद्वार ,पुष्कर, काशी, मथुरा और वृंदावन और अन्य दर्शनीय स्थलों में जाकर दर्शन लाभ करेंगे। इस दल में दयालराम मेघवाल,जस्साराम ,श्रवणराम ,
पांचाराम सहित महिलाएं भी साथ में है।