रूण फखरुद्दीन खोखर
भटनोखा में दो जगह पड़ी आकाशीय बिजलियां
ट्रांसफार्मर फटा और कई उपकरण जले
रूण-गांव रूण सहित आसपास के सभी गांवो में शनिवार अर्धरात्रि और रविवार को दोपहर बाद मौसम ने कहर बरपाया । इस दौरान शनिवार अर्धरात्रि को तेज तूफानी हवा के साथ बरसात हुई । वही रात्रि लगभग 12 बजे भटनोखा के नरपतराम गालवा की ट्यूबवेल के पास आकाशीय बिजली गिरी ,यहां पर कोई जनहानि तो नहीं हुई मगर इनकी ट्यूबवेल सहित आसपास की चार किसानों की ढाणियों और ट्यूबवेलो के कई उपकरण जल गए ।
इसी प्रकार रविवार दोपहर बाद आई तेज तुफानी बरसात से कई पेड़ धराशाई हो गए, वही कई टीनशैड उड़ गए, इस बरसात से खेतों में पानी भर गया, इसी प्रकार भटनोखा गांव के महेंद्र मांगीलाल गालवा की ट्यूबेल पर रविवार दोपहर बाद लगभग 4बजे ट्यूबवेल के लगे हुए ट्रांसफार्मर पर आकाशीय बिजली धमाके के साथ गिरी और ट्रांसफार्मर फट गया और आग लग गई, इस आग पर काबू बरसात ने हीं पाया।
प्रत्यक्षदर्शी कालू सैयद ने बताया कि धमाका इतना जोर से था कि आसपास के घरों के बर्तन भी नीचे गिर गए और जानवरों और इंसानों में एकदम दहशत बैठ गई, उन्होंने बताया कि शायद ट्रांसफार्मर की दीवार के अंदर जिसको स्थानीय भाषा में फूंगयड़ा कहते हैं और उस पर ही ज्यादा बिजली गिरती है, इसी कारण यहां पर बिजली गिरी होगी। इसी प्रकार समाचार लिखे जाने तक तेज हवा और बरसात का दौर रूण सहित आसपास के सभी क्षेत्र में चल रहा था।