रूण फखरुद्दीन खोखर
रूण-निकटवर्ती गांव ग्वालू में रविवार को नरेगा में कार्य करने आए श्रमिक की कार्य स्थल पर तबीयत खराब हो गई। जानकारी के अनुसार नरेगा श्रमिक ग्वालू से गोलियाणी गांव की कच्ची सड़क निर्माण कार्य में कार्य कर रहा था। प्रातः जब वह काम पर आया व अपना कार्य कर रहा था उसी दरमियान उसकी तबीयत खराब हुई।
हालात बिगड़ते देख साथियों एवं ग्रामीणों ने श्रमिक रतनलाल को मारवाड़ मूण्डवा राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर पहुंचे, जहां डॉ राकेश सिरोही ने श्रमिक को मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों ने कुचेरा थाने में सूचना दी। सूचना पर कुचेरा थाना पुलिस के हेड कांस्टेबल दयाराम मूण्डवा चिकितस्यालय पहुंचे और मृतक के पुत्र संपतराम की रिपोर्ट पर कुचेरा थाना पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम डॉ राकेश सिरोही से करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द किया । इस दौरान सूचना मिलने पर मूंडवा तहसीलदार मनीराम खीचड़ सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद रहे।