रूण फखरुद्दीन खोखर
इनकी अंतिम यात्रा में काफी संख्या में हिंदू भाई भी हुए शामिल
रूण- निकटवर्ती गांव मेड़तारोड़़ के समाजसेवी हाजी छोटूखां खोखर का निधन सोमवार सुबह होने पर कस्बे में शोक की लहर छा गई । बाबू खां,सत्तारअली, नजीर खोखर ने बताया पूर्व रेलवे लोको इंजीनियर से रिटायर्ड हाजी छोटूखां खोखर नूरानी मस्जिद के कमेटी अध्यक्ष थे,
इसी प्रकार मुस्लिम तेली समाज न्यात के मेंबर थे, हाजी छोटूखां एकदम स्वस्थ थे,सोमवार को सुबह 4 बजे 80 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली, इन्हें सोमवार दोपहर को स्थानीय कब्रिस्तान में दफनाया गया।
इनके जनाजे (अंतिम यात्रा) में सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम रिश्तेदारों के अलावा हिंदू भाई भी शामिल हुए।