राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने फिर उठाया कुंभलगढ़ में टाइगर सेंचुरी का मुद्दा


के के ग्वाल नाथद्वारा

भोपाल में सम्पन्न हुई राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण की 23वी बैठक में।

वन विभाग अधिकारी ने कहा – अनुशंसा राजस्थान सरकार को प्रेषित की

नाथद्वारा राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने भोपाल में केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव की अध्यक्षता और मार्गदर्शन में आयोजित राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण की 23वीं बैठक में सम्मिलित होते हुए एक बार फिर से कुंभलगढ़ में टाइगर सेंचुरी का मुद्दा उठाया।

राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण की बैठक में सांसद दीया कुमारी द्वारा कुम्भलगढ़ अभयारण्य को टाइगर सेंचुरी बनाने का मुद्दा उठाए जाने पर राजस्थान चीफ़ वाइल्डलाइफ वार्डन अरिंदम तोमर ने बताया कि वन विभाग राजस्थान ने कुंभलगढ़ अभयारण्य को टाइगर सेंचुरी घोषित करने के लिए अपनी अनुशंसा राज्य सरकार को प्रेषित कर दी है उम्मीद है राज्य सरकार शीघ्र ही इस पर कार्रवाई कर केंद्र सरकार को भिजवाएगी जिससे कुंभलगढ़ में टाइगर सेंचुरी की योजना को मूर्त रूप दिया जा सके।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer