फुलेरा ( दामोदर कुमावत) राज्य सरकार की ओर से डॉ धर्मेंद्रभांमू को उप जिला अस्पताल फुलेरा का प्रथम प्रभारी चिकित्सा अधिकारी बनाए जाने पर भूतपूर्व सैनिक कमेटी के अध्यक्ष मनोजकुलहरी के सानिध्य में स्वागत एवं सम्मान कर अभिनंदन किया गया ।
इस अवसर पर सैनिक कमेटी के अध्यक्ष मनोज कुलहरी ने डॉक्टर धर्मेंद्र भामू की ओर से चिकित्सा क्षेत्र में दी जा रही सेवाओं की भूरी भूरी प्रशंसा एवं सराहना करते हुए कहा कि इन्होंने अस्पताल में आए मरीजों की सेवाएं देकर उनके दुख दर्द दूर करने में बड़ा योग दान रहा है।
इस मौके पर गोपालसिह मान्यवास, गोपाल किलका , देवकरण बोहरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राकेश परिहार , महामंत्री अलीमुद्दीन जोया, पार्षद विष्णु सोनी बृर्दीचंद सांचौरिया जगदीश कायथ राजकुमार चौधरी रज्जाक अली, रईस मंसूरी, मुकेश सेन ,प्यारेलाल वर्मा, अमित सिंह ,.विजय कुमार जैन रजा मंसूरी रामचंद्र बाना ने भी अब तक की गई सेवाओ की सराहना की एवं नईजिम्मेदारी की शुभकामना दी।