[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

काचरोदा रा.उ.माध्यमिक विद्यालय कला संकाय का परिणाम शत-प्रतिशत


नितिन कुमावत ने प्राप्त किए 92.20%, आईएएस बनकर करनी है देश सेवा।फुलेरा (दामोदर कुमावत) निकटवर्ती ग्राम काचरोदा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कला संकाय में 2023 का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा वही विद्यालय के छात्र नितिन कुमावत ने 92 .20% अंक प्राप्त कर विद्यालय में टॉपर रहा। विद्यालय के प्रधानाचार्य मदन लाल पडियार ने बताया की विद्यालय के छात्र नितिन कुमावत पुत्र कमलेश कुमावत निवासी बड़ की ढाणी ने 92.20 प्रतिशत अंक हासिल करके स्कूल में प्रथम स्थान हासिल किया।

छात्र नितिन ने बताया की आत्मविश्वास के साथ कड़ीमेहनत करके प्रतिदिन 6 से 8 घंटे तक पढ़ाई करने का परिणाम प्राप्त हुआ है इसमें छात्र नितिन ने बताया इस सफलता में मैरे गुरु एवं माता पिता का पूर्ण रूप से सहयोग मिला और इनके मार्गदर्शन से ही इस मुकाम तक पहुंचा हूं। छात्र नितिन ने बताया कि में भविष्य में आईएएस बनकर राष्ट्र की सेवा करना चाहता हु। प्रधानाचार्य पडियार ने बताया की उच्च माध्यमिक परीक्षा में कुल 23 छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी जिनमे से नो प्रथम श्रेणी, पांच द्वितीय श्रेणी और नो तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। विद्यालय मैं कला संकाय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को एवं स्टाफ को ग्राम वासियों ने बधाई देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया वही विद्या लय परिवार भी सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]