के के ग्वाल जी नाथद्वारा
समाज सुधार के साथ शादियों में प्री-वेडिंग बंद करने पर मंथन
नाथद्वारा राजसमंद जिला मुख्यालय पर आज महेश नवमी महोत्सव पर को लेकर महेश प्रगति संस्थान एवं श्री माहेश्वरी सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में भव्य शोभा यात्रा विश्वंभर महादेव पुरानी कलेक्ट्री राजसमंद से प्रारंभ होकर बस स्टैंड होते हुए शोभायात्रा में राम दरबार शिव परिवार की झांकियां व घोड़े, बगिया सम्मिलित थी, वहीं पुरुष श्वेत वस्त्र व महिलाएं केसरिया परिधान में नाचते गाते हुए चल रहे थे l
यात्रा के बाद सभा का आयोजन किया गया माहेश्वरी सेवा समिति अध्यक्ष सम्पत लड्ढा ने समाज सुधार के साथ ही शादियों में प्री-वेडिंग बंद करने और समाज में कुरीतियां खत्म करने पर अपने विचार व्यक्त किए l कार्यक्रम के दौरान संगठन में शक्ति है विषय पर भी समाज के वरिष्ठ जन ने अपने उद्बोधन दिए। इस अवसर पर प्रगति संस्थान सचिव विनोद पोरवाल, सचिव सतीश हेड़ा, अखिल भारतीय महासभा सदस्य सत्यप्रकाश काबरा , स्थानीय विधायक दीप्ति माहेश्वरी, प्रादेशिक सचिव रामगोपाल सोमानी संयुक्त सचिव केदारमल न्याति, संगठन मंत्री भगवतीलाल असावा,
जिला सदस्य लक्ष्मीलाल ईनाणी, सुभाष लड्ढा प्रदेश युवा कोषाध्यक्ष अंकित मूंदड़ा, जिला युवा संगठन अध्यक्ष बादल बियानी , उपाध्यक्ष प्रवीण देवपुरा गोपाल ईनाणी सह सचिव कल्पेश ईनाणी कोषाध्यक्ष किशनचंद न्याति प्रादेशिक महिला सचिव डॉ सुशीला असावा सह सचिव गीता काबरा अखिल भारतीय महिला सदस्य सरोज गट्टानी जिला सचिव चंदा देवपुरा महिला प्रगति संस्थान की अध्यक्षा मान कंवर न्याति सचिव मीनाक्षी ईनाणी माहेश्वरी महिला सेवा समिति अध्यक्ष मंजू निष्कलंक सचिव हेमलता हेड़ा युवा अध्यक्ष लोकेश कोगटा कमलेश बापड़ोत अमित लड्ढा ,शंकर लाल लड्ढा, राजेश न्याति , श्याम काबरा , प्रेमसुख अजमेरा , ओम बापडोत , श्याम मंत्री ,मुकेश लड्डा ,विनोद मुथा, महेश चेचानी ,प्रमोद तोषनीवाल, महेश पोरवाल बालमुकुंद तोतला ,प्रहलाद राय मूंदड़ा आदि गणमान्य समाज जन एवं महिलाएं उपस्थित थी ।