रूण फखरुद्दीन खोखर
समय की बचत के साथ वाहन चालकों को जाम से मिलेगा छुटकारा, 40 गांवों के किसानो को भी मिलेगा फायदा
रूण-स्टेट हाईवे 39 मूंडवा से खजवाना- रूण- गागुड़ा- मेड़ता रोड़-मेड़ता सिटी जाने वाले मार्ग पर इन दिनों नवीन सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है इसी कड़ी में क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए खुशी की खबर यह है कि मेड़ता रोड़ में फाटक संख्या सी 101 पर जल्दी ही ओवर ब्रिज बनेगा।
इस ओवरब्रिज निर्माण के लिए राज्य सरकार ने 37 करोड़ 37 लाख रुपैयों की स्वीकृति भी दे दी है। पिछले सप्ताह केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी व मुख्यमंत्री राजस्थान अशोक गहलोत के द्वारा ऑनलाइन शिलान्यास भी किया गया ,शिलान्यास होने के बाद अब वर्षों बाद आशा की किरण जगी है और इस पुल निर्माण की प्रक्रिया बहुत जल्द शुरू होगी। गौरतलब है कि यहां इस सड़क पर स्थित रेलवे लाइन दोहरी लाइन होने के बाद एक गाड़ी आते ही दूसरी गाड़ी आने का समय हो जाता है,ओवरब्रिज नहीं होने की वजह से यहां पर सैकड़ों रेलगाड़ियों के आगमन के दौरान मुख्य व्यस्तम सड़क पर स्थित रेलवे फाटक लगभग बंद रहती है, मगर ब्रिज बनने के बाद बार-बार फाटक बंद होने की समस्या से विशेषकर वाहन चालकों को फायदा मिलेगा और अपने घनत्व स्थान पर समय अनुसार पहुंच सकेंगे।
ज्ञात रहे मेड़ता रोड़ में जोधपुर रेल मार्ग जाने वाले रेल मार्ग के बीच में रेल फाटक संख्या 101 स्थित है, इस फाटक से नागौर- मूंडवा- खजवाना- रूण- मेड़तारोड़़ और मेड़ता सिटी जाने वाली स्टेट हाईवे संख्या 39 क्रॉस होती है, इसी प्रकार इस मार्ग से लगभग 40 गांवो के किसान कृषि मंडी में अपने अनाज को बेचने के लिए अपने वाहन लेकर आते जाते हैं और विशेषकर माणकपुर से लाइमस्टोन,कली,चूना देश के कई भागों में इसी मार्ग से वाहनों द्वारा जाता है, इसी प्रकार भटनोखा सेनणी, नोखाचांदावता,ग्वालू और खजवाना के पत्थर भवन निर्माण के लिए मेड़ता क्षेत्र के कई गांवो में विभिन्न वाहनों से जाते हैं और इस व्यस्ततम मार्ग पर घरेलू साधनों के अलावा प्राइवेट बसों की फाटक बंद होने पर दोनों ओर लंबी लाइन लग जाती है और ऐसे में सभी को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
गौरतलब है कि इस सड़क मार्ग से रूण, भटनोखा, धवा,चिताणी, सेनणी, इंदोकली खजवाना असावरी दधवाड़ा, दधवाडी, सिराधना, नोखाचांदावता, ओलादन, देशवाल ,छापरी,कुंपड़ास सहित लगभग 40 गांवो के ग्रामीणों और इस सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों को इस ब्रिज के बनने पर फायदा होगा। मेड़ता रोड़ भास्कर आईटीआई के कमल शर्मा , पूर्व सरपंच रामनिवास लटियाल, उपसरपंच मनीष शर्मा, मुकेश शर्मा,समाजसेवी मेघराज, नजीरअली खोखर , गागुड़ा के अनराज पालड़ीया,गांव रूण के वाहन व्यवसायी मांगू खां गोरी ,नजीरअली पांडू, सैयद शौकत अली, अशरफ अली, मनफूल अली,पंचायत समिति सदस्य जावेद अली पांडू, उप सरपंच प्रतिनिधि सलमान सांईं, ने बताया कि स्टेट हाईवे 39 का नव निर्माण होने और नई फाटक बनने पर क्षेत्र में विकास की गति प्रदान होगी और आमजन को राहत मिलेगी,हमने इस बाबत कई बार रेलवे विभाग और राज्य सरकार को अवगत कराया और अब हमारे प्रयास सफल रहे।