स्टेट हाईवे 87सी का कार्य तेज गति से रूण दरगाह चौराहे को किया जा रहा है सही

रूण फखरुद्दीन खोखर

रूण- गांव रूण से गुजर रही स्टेट हाईवे 39 से न्यू स्टेट हाईवे 87सी को माणकपुर -खिवसर से गांव रूण तक जोड़ने का कार्य इन दिनों प्रगति पर है। इसी कड़ी में महादेव मंदिर रूण से इंदिरा कॉलोनी जीएलआर तक सीसी सीमेंट का कार्य प्रगति पर चल रहा है,

इसके बाद में यहां पटरी और नाला बनेगा। ठेकेदार राकेश चोयल और कार्यक्रम प्रभारी दिलीप चौधरी ने बताया इसी सड़क पर दरगाह चौराहे को मंगलवार को सही करने का कार्य शुरू किया गया है,

उन्होंने बताया कि इसी सड़क मार्ग से इनाणा-खेण- खारडा -झूझंडा- गवालू- रूण- धवा -असावरी-धींगावास -हरसोलाव होते हुए गोटन तक न्यू स्टेट हाईवे 90 का निर्माण कार्य भी जल्द ही शुरू होगा, जो इसी चौराहे से होकर गुजरेगी,ऐसे में यहां पर आवागमन ज्यादा रहेगा,

इसीलिए उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार इस चौराहे को पहले सही किया जा रहा है, यहां पर बीच में कोई जगह नहीं रखी जाएगी और इसमें पूरा डामरीकरण होगा, ऐसे में असावरी,धवा, भटनोखा, रूण ,भाचंडा नाडा की ओर से आने वाले छोटे और बड़े वाहनों को मोड़ने में कोई परेशानी नहीं होगी ,इसी प्रकार मीडिया और ग्रामीणों की मांग पर यहां चारों रास्तों पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए बड़े स्पीड ब्रेकर बनाए जाएंगे और अलग-अलग दिशानिर्देश के साइन बोर्ड भी लगाए जाएंगे। इस संदर्भ में अधिशासी अभियंता चतुर्भुज खुड़ीवाल ने बताया कि गांव रूण में सीमेंटेड सड़क जल्द ही पूरी होगी और एक महीने के पीरियड में रूण से सैनणी तक डामर सड़क बन जाएगी, उसके बाद में आगे की ओर कार्य शुरू होगा।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer