के के ग्वाल नाथद्वारा
विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने काछबली में आयोजित एमआरसी शिविर का किया अवलोकन
नाथद्वारा राजसमंद जिले के भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने मंगलवार को अपने विधानसभा अन्तर्गत भीम के काछबली में आयोजित महंगाई राहत शिविर में शिरकत कीं। विधायक रावत ने इस दौरान प्रदेश की गहलोत सरकार द्वारा चलाए जा रहे महंगाई राहत से जुड़े मुख्यमंत्री गारण्टी कार्डाे का वितरण किया।
शिविर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति ऊर्जा विभाग कृषि पशुपालन विभाग सहित विभिन्न विभागों से जुड़ी दस सेवाओं सम्बन्धी लाभार्थियों को कार्ड बांटे। इस दौरान विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को गुड गर्वेनेस देने के लिए संकल्पबद्ध है। गुड गर्वेनेस सरकार की प्राथमिकता है। सरकार के किसी भी विभाग की सामाजिक सुरक्षा व्यक्तिगत लाभ या अन्य किसी भी प्रकार की योजना या किसी भी विभाग की सेवा को प्रदेश के आम और आवान के पास सरल एवं सहज तरीके से पहुंचाने के लिए महंगाई राहत शिविरों के साथ प्रशासन गॉवों के संग भी चला रही है।
एमआरसी से जुड़ी सेवाएं निश्चित विभागों की है। परन्तु गॉव ढाणी मगरों में निवास करने वाले गरीब किसान मजदूर महिला युवा श्रमिक दलित आदिवासी दिव्यांग कोई भी व्यक्ति या परिवार को गहलोत सरकार के किसी भी विभाग की किसी भी योजना से वंचित नहीं है। गॉव के व्यक्ति उपखण्ड मुख्यालय पर दफ्तरों एवं अफसरांे के चक्कर नहीं काटे। इसलिए सभी खण्ड स्तरीय अधिकारियों को आपके गॉव में भेजा है। विधायक रावत ने कहा कि उपखण्ड प्रशासन के साथ ही राजस्व के तहसीलदार ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज के बीड़ीओ महिला एवं बाल विकास के सीडीपीओ शिक्षा विभाग के सीबीईओ पुलिस विभाग के सीओ पीएचडी ऊर्जा कृषि और पीडब्ल्यूडी के एईएन जेईएन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के छात्रावास अधीक्षक परिवहन आरटीओ पशुपालन विभाग के चिकित्सा अधिकारी सहित सभी बीएलओ आपके बीच आकर आपकी समस्याओं को निस्तारित कर रहे है।
विभिन्न विभागों से जुड़ीं सरकार की सेवाएं जिसके लिए आप पात्रता रखते है। आपको आपके गॉव के आकर उपलब्ध करवा रहे है। आपके काम आसानी से हो और आपको दफ्तरों एवं अफसरों के चक्कर नहीं काटने पडें। इसी मंशा के साथ गहलोत सरकार ने इन अधिकारियों को आपके बीच आपके गॉव में भेंजा है। इस दौरान एसडीएम उम्मेद सिंह राजावत तहसीलदार पारसमल बुनकर सीओ राजेन्द्र सिंह बीडीओ कैलाश पंचारिया ग्राम विकास अधिकारी अंकित सेन सहायक अभियन्ता पीएचईडी धन्ना लाल जाटोलिया सीडीपीओ कीर्ति बारोलिया बीसीएमओ डा. प्रवीण कुमार सैनी डोईट प्रोग्रामर ब्रिजेन्द्र सिंह राजीव गांधी युवा मित्र तारा जाग्रत कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष प्रभुदयाल नागर सरपंच सोनू कॅवर कनिष्ठ अभियन्ता ऊर्जा विभाग प्रहलाद पण्डायत् महिला पर्यवेक्षक छैला कँवर नायब तहसीलदार जगदीश जीनगर पारसमल तेली आयुवेद चिकित्सक डा. मुख्तियार सिंह कम्पाऊडर इन्द्र सिंह प्रवक्ता धन्नालाल सेन गोपाल सालवी होम्योपैथी चिकित्सक महावीर फुलवारी आदि मौजूद थे।