[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

77 वीं अखण्ड रामध्वनी 48 घंटे के लिए प्रारंभ।

फुलेरा(दामोदरकुमावत) कस्बे की स्कूल की ढाणी स्थितश्री विश्वनाथशिवालय मे हर वर्ष की भांति गंगा दशमी पर 77वी 48 घन्टे के लिए अखण्ड रामध्वनी महोत्सव का शुभारंभ श्री गणेश आह्वान के साथ विद्वान पंडितों के द्वारा विधि-विधान पूर्वक मंत्रोच्चारण के साथ शुरु हुआ।

शिवालय के पुजारी प•विवेक शर्मा ने बताया कि गंगा दशमी को सम्राट भागीरथ द्वारा पतित पावनी मां गंगा को जेष्ठ शुक्ला दशमी को पृथ्वी पर अवतरित किया था, वही आज ही के दिन यहां भगवान विश्व नाथ के मन्दिर की स्थापना हुई थी तब से ही इस शिवालय मे हर वर्ष 48 घन्टे अनवरत रामध्वनी का आयोजन स्थानीय गणमान्य नागरिकों द्वारा किया जाता है। रामधनी का श्री गणेश विद्वान प• सतीश शर्मा ने पूजा-पाठ अर्चना एवं वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजन करवा कर रामध्वनी शुरू करवाई गई ।जिसका एक जून को प्रात नो बजे समापन होगा।इसमौके पर तुलसीराम कुमावत, माधोलाल बड़ी वाल, ओमप्रकाश बड़ीवाल, चिरंजी लाल बड़ीवाल, शंकर लाल कुमावत, मूलचंद शुरोलिया,शान्ती लाल बड़ीवाल सहित स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]