जर्नलिस्ट अलायंस इंडिया की नई कार्यकारिणी गठित, मुकेश सैनी बने अध्यक्ष
हैदराबाद 30 मई। भारत में विभिन्न भाषाओं के पत्रकारों और नव सृजनकारों की सामाजिक सुरक्षा, समग्र विकास में सहभागिता, पत्रकारों के राजनीतिक और आर्थिक विकास के लिये हैदराबाद में गठित जर्नलिस्ट अलायंस इंडिया यानी जय ने अपने कार्यक्षेत्र विस्तार में अब तेजी से विस्तार किया है। संस्था ने अपनी नई कार्यकारिणी का निर्विरोध चयन किया है। देश के प्रसिद्ध टीवी पत्रकार राजेश रैना के मार्गदर्शन में नई टीम में अध्यक्ष पद पर टीवी और डिजिटल जगत के सीनियर पत्रकार मुकेश सैनी को अध्यक्ष चुना गया।
सैनी पिछले 18 साल से प्रिंट, टीवी और डिजिटल जगत में राजस्थान पत्रिका से लेकर ईटीवी, न्यूज 18 नेटवर्क और इंडिलिंक्स न्यूजलैब में विभिन्न पदों पर कार्यरत रहे हैं। जर्नलिस्ट अलायंस इंडिया की नई टीम में उपाध्यक्ष पद पर ईटीवी हरियाणा के संपादक राजीव सिंह, महासचिव पद पर न्यूज 18 राजस्थान के डेस्क प्रभारी अरविंद सिंह, सचिव पद पर न्यूज 18 नेटवर्क के देवेंद्र सिंह तो वहीं कोषाध्यक्ष पद पर वरिष्ठ पत्रकार श्वेता कृष्णा को चुना गया।
इस मौके पर संस्था के मुख्य संरक्षक और नेटवर्क 18 ग्रुप के ग्रुप एडिटर राजेश रैना ने कहा कि स्वस्थ पत्रकारिता स्वस्थ लोकतंत्र और समाज के लिये बहुत जरूरी है। लेकिन इस वक्त पत्रकारों के सामने हर दिन सुरक्षा से लेकर आर्थिक और राजनीतिक जगत से बड़ी चुनौतियां पेश आ रही हैं। जिनके निवारण और नवाचार के लिये जर्नलिस्ट रिलायंस इंडिया बहुत सारी योजनाओं पर काम कर रहा है। देश के नामचीन प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल पत्रकारों द्वारा स्थापित संस्था पत्रकार वेलफेयर के कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है। और इसमें आज तेजी से पत्रकार ना केवल जुड़े हैं, बल्कि यह आने वाले वक्त में देश के लिये बहुत बड़ा काम करने वाली है। इस मौके पर संस्था के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मुकेश सैनी ने कहा कि तकनीक बहुत तेजी से बदल रही है और लेकिन उतनी तेजी से भारत में पुराने पत्रकार अपने आप को बदल नहीं पा रहे हैं। लिहाजा एक बड़ा तकनीकी गेप देखने को मिल रहा है। ज्यादातर मीडिया हाउस कॉरपोरेट हाउस के हाथ में हैं जहां पत्रकारों के लिये सर्वाइवल ऑफ फिटेस्ट की जंग लगातार चल रही है। और उससे जीतने के लिये पत्रकार को नये सहारे की जरूरत पड़ती है। जो जर्नलिस्ट अलायंस इंडिया प्रदान करने का काम कर रहा है। संस्था बहुत जल्द कई नये प्रोजेक्ट पर काम स्टार्ट करेगी। इस मौके पर टीवी जगत से ईटीवी राजस्थान के पूर्व आउटपुट हैड देवेश शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार भोलादत्त अंसोरा, सीनियर जर्नलिस्ट प्रदीप मिश्रा, प्रोड्यूसर ओमकार, एंकर आदित्य राजपूत, चीफ कंटेंट राइटर प्रकाश पांडेय, प्रोड्यूसर चंदन कुमार, एंकर मोनिका सिंह, सीनियर पत्रकार भूपेंद्र दूबे भी मौजूद रहे।