रूण फखरुद्दीन खोखर
रूण- गांव रूण में हर साल की तरह इस वर्ष भी श्रीशांतीनाथ भगवान के मंदिर का ध्वजारोहण का आयोजन आज गुरुवार प्रातः विजय मुहूर्त में किया जाएगा। आजीवन ध्वजा के लाभार्थी स्वर्गीय केवलचंद नाहर परिवार के सुभाषचंद, राजेशकुमार, सुनीलकुमार,मनीषकुमार होंगे ।
महामंत्री संजय नाहर ने बताया इस पावन अवसर पर रूण श्री संघ के अध्यक्ष बी तोलाचंद नाहर ने ग्रामीणों को कार्यक्रम में निमंत्रण देते हुए कहा कि बुधवार दिन में इस मंदिर प्रांगण में प.पू.साध्वी सुनंदिताश्री म.सा.आदि ठाणा के सानिध्य में अठारह अभिषेक अनुष्ठान एवं प्रभू भक्ति का कार्यक्रम मोतीलाल नाहर देसूरी वालों ने अत्यंत सुंदर भजनों के साथ सम्पन्न करवाया
और गुरुवार प्रातः सत्तरभेदी पूजा के साथ ध्वजारोहण कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। इस पावन अवसर का लाभ लेने के लिए राजस्थान के अलावा विभिन्न शहरों से समाज बंधु इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।