रूण फखरुद्दीन खोखर
भजन सम्राट रामकिशोर दाधीच ने भजनों की बहाई सरिता
रूण -निकटवर्ती गांव गवालु मे चल रही श्रीमद्भागवत प्रवचन के दौरान आचार्य हुकमाराम शास्त्री गणपती ज्योतिष दरबार गवालु पुष्करराज ने बताया कि एक समय देवता स्वर्ग से अमृत कलश लेकर राजा परीक्षित व शुकदेवजी महाराज के पास पहुंचे।
शुकदेवजी को बोले आप हमे कथा सुना दिजीये हम राजा परीक्षित को अमृत पिलाकर अमर कर देगे।तब व्यासजी बोले यह कथा मृत्यु लोक के मनुष्य को सुनायेगे।
देवताओ का मुख उदास हो गया। इसीलिए कथा को सुनने के लिए देवता भी तरसते हैं।
इस अवसर पर बुधवार को भजन सम्राट राम किशोर दाधीच उर्फ काजू ने भजनों की सरिता बहा कर माहौल को भक्ति में कर दिया और श्रद्धालु नाच उठे। इस मौके पर निर्जला एकादशी का
धुम धाम से मनाई। भक्तो को शर्बत व आम रस पिलाया।