रूण फखरुद्दीन खोखर
पहली बार किन्नरों द्वारा किए इस कार्य को शहर वासियों ने सराहा
रूण नागौर -निर्जला एकादशी के पावन पर्व पर नागौर में पहली बार किन्नरों ने विजय वल्लभ चौराहे पर जल,ज्युस और कोल्ड ड्रिंक्स की पूरे दिन राहगीरों के लिए सेवा की।
किन्नर पूनम बाई ने बताया नागौर गादीपति रागिनी बाई की प्रेरणा से हमने पहली बार निर्जला एकादशी पर विजय वल्लभ चौराहे के पास टेंट लगाकर और राहगीरों के लिए कोल्ड ड्रिंक्स ,जूस ,ठंडा पानी की व्यवस्था पूरे दिन की ,
उन्होंने बताया कि इस कार्य में हजारों रुपए खर्च हुए, इस पुनीत कार्य में इनके यजमानों और पड़ोसियों ने निशुल्क सहायता की। इस मौके पर पूनम बाई, मधु बाई के साथ अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे। वहीं इस कार्य को शहरवासियों ने खूब सराहा की है।