व्यापार महासंघ व रेल यात्री संघ एकीकृत ने रेल यात्रियों के लिए शुरू की जल सेवा ।

एक माह तक रेल यात्रियों को पिलायेंगे ठंडा जल।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) नगर के व्यापार महासंघ एवं दैनिक रेलयात्री संघ एकीकृत फुलेरा के संयुक्त तत्वाधान में गुरुवार को साँय 5.15 बजे रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए एक माह के लिए निःशुल्क जल सेवा का शुभारंभ किया गया।

व्यापार महासंघ अध्यक्ष मनोज आहूजा एवं दैनिक रेल यात्री संघ एकीकृत के अध्यक्ष अशोक वासुदेव ने बताया कि हर वर्ष की भांति रेलवे स्टेशन पर ग्रीष्म काल में व्यापार महासंघ के सदस्य एवं दैनिक रेल यात्री संघ (एकीकृत) के सदस्यों के साथ स्काउट गाइडस व सेवा भावी लोग प्रतिदिन जल सेवा करेंगे।

गर्मी के मौसम में दूरदराज से आने वाली ट्रेनों के यात्रियों के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था की गई है गौरतलब है कि फुलेरा जंक्शन पर पिछले कई वर्षों से ग्रीष्म काल में यहां के लोग जल सेवा कर दूरदराज से आवागमन करने वाली गाड़ियों के यात्रियों को पेयजल उपलब्ध कराते हैं पिछले कई वर्षों से व्यापारियों एवं दैनिक रेल यात्री संघ एवं स्थानीय गणमान्य लोगों द्वारा यह व्यवस्था संभाल रखी है और प्यासे को पानी पिलाना सबसे बड़ा नेक कार्य भी है ।

गुरुवार को स्टेशन पर ठंडा आर ओ के पेयजल पिलाने का श्री गणेश फुलेरा व्यापार महासंघ अध्यक्ष मनोज आहूजा,दैनिक रेलयात्री संघ एकीकृत के अध्यक्ष अशोक वासदेव,समाज सेवी शक्तीसिह,पार्षद सीमाराजकुमावत ,जेडआरयूसीसी मेंबर भारत शर्मा, , भंवरलाल कुमावत, सुंदर दाससदारंगानी, महेश सिंह, मुकेश गगरानी जोरावर सिंहशेखावत,मदनचौधरी, हरगोपाल साहू, मोहित कारडिया,मोहितधांधल, अतुलशर्मा,आलोकशर्मा,जितेंद्र जादौन सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer