रूण फखरुद्दीन खोखर
शिक्षा मंत्री ने दिया आश्वासन जल्द होगी यह स्कूल क्रमोन्नत
रूण-पंचायत समिति मूंडवा के गांव रूण की सैयदों की ढाणियों के रहवासियों ने शिक्षा मंत्री बुलाकीदास कल्ला से गुरुवार को उनके निवास स्थान बीकानेर में मुलाकात की। एसडीएमसी शाला अध्यक्ष सैयद अलीम अली ने बताया कि बूनरावता मार्ग पर स्थित सैयदों की ढाणियों में 2013 में यह प्राथमिक स्कूल राज्य सरकार द्वारा खोली गई

इसको क्रमोन्नत करने की मांग ढाणी वासियों ने कई बार संबंधित विभाग और जनप्रतिनिधियों से भी की, इन्होंने बताया यहां पर बालिका शिक्षा कक्षा 5 के बाद नहीं होने की वजह से कई बालिकाएं पढ़ाई छोड़ने को मजबूर हो रही है इसीलिए एक कार्यक्रम के दौरान बीकानेर में शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला से मुलाकात करके इस स्कूल को क्रमोन्नत करने की मांग की गई इस दौरान शिक्षा मंत्री ने हमारे मांग पत्र को गौर से पढ़ा और आश्वासन दिया

कि जल्द ही यह विद्यालय क्रमोन्नत होगा, इसके अलावा उन्होंने बताया कि गांव रूण की धवा रोड पर स्थित स्वामियों की ढाणी स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय को भी क्रमोन्नत करने की मांग की गई, इसी प्रकार रातंडानाडा गवालू मार्ग पर स्थित ढाणी वासियों की मांग पर एक नया प्राथमिक स्कूल खोलने की मांग पत्र भी शिक्षा मंत्री को दिया गया ।

इस मौके पर बीकानेर के पूर्व पार्षद हसन अली गोरी, हज कमेटी के मेंबर जावेद परिहार ,सैयद अनवर अली, सैयद खुर्शीद अली, सैयद भूरू अली, इकबाल और फखरूद्दीन खोखर सहित काफी ढाणीवासी भी उपस्थित थे।