रूण फखरुद्दीन खोखर
रूण- आज से चौदह वर्ष पूर्व जीर्णोद्धार कर प्रतिष्ठित श्रीशांतीनाथ जैन मंदिर रूण की वार्षिक ध्वजा का कार्यक्रम गुरुवार को हर्षोल्लास और भक्तिमय वातावरण में संपन्न हुआ।
इस दौरान साध्वीवृंद के प्रवचन पश्चात सत्तरभेदी पूजन का अनुष्ठान व मंत्रोच्चार के साथ लाभार्थी नाहर परिवार द्वारा मंदिर के शिखर पर ध्वजा चढाई गयी।
महामंत्री संजय नाहर ने बताया कार्यक्रम के पश्चात स्वामीवात्सल्य का आयोजन रखा गया जिसमें संघ के अध्यक्ष बी तोलाचंद नाहर,लाभार्थी परिवार के सुभाषचंद नाहर,नेमीचन्द कोठारी, महावीरचंद चौरड़िया,अमरचंद गांग , जीतमल, बनेचंद,विजयराज, नवरतन गांग,संजयकुमार, सुमीतकुमार, अमितकुमार चौरड़िया,महेन्द्र नाहर, प्रश्नचंद कटारिया और नागौर मेड़ता सहित कई गांवो शहरों से अन्य गणमान्य प्रभुभक्त उपस्थित थे।